20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News: बीजेपी सांसद दिलीप घोष बोले राम-वाम ही नहीं, जनता भी कर रही खुलकर TMC का विरोध

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राम-वाम ही नीं, जनता भी टीएमसी का विरोध खुलकर कर रही है.

खड़गपुर. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष मंगलवार को खड़गपुर शहर के बोगदा इलाके में चाय पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शहरवासियों की समस्याओं को सुना और उनके जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान तृणमूल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में तृणमूल का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है. इस बात को बंगाल वासी भी महसूस कर रहे हैं.

बंगालवासी हो रहे हैं एक

तृणमूल के आतंक व शोषण को बंगाल से मुक्त करने के लिए केवल राम-वाम नहीं, बल्कि बंगाल वासी भी एक हो रहे हैं. जनता खुलकर आवास योजना, पेंशन योजना, शिक्षा क्षेत्र, सौ दिन रोजगार योजना सहित केंद्र की कई योजनाओं की हुई धांधली व भ्रष्टाचार का विरोध कर रही है. इसका असर राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में दिखेगा.

एयरपोर्ट पर नड्डा का स्वागत करने पहुंचे थे तृणमूल नेता

पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के दौरे पर पहुंचे थे. हालांकि एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने वाले भाजपा नेताओं के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, जब तृणमूल के एक नेता उनका स्वागत करने के लिए पहुंच गये. उनका स्वागत करते जय बनर्जी को देखा गया, जिनके कुछ दिन पहले भाजपा छोड़ कर तृणमूल में जाने की बात आयी थी.

जय बनर्जी होंगे बीजेपी में शामिल?

हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई थी. जय बनर्जी को तृणमूल ट्रेड यूनियन आइएनटीटीयूसी के कार्यक्रम में देखा गया था. गौरतलब है कि श्री नड्डा का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत पार्टी के आला नेता मौजूद थे. जय बनर्जी के एयरपोर्ट पहुंच कर श्री नड्डा का स्वागत करने पर यह कयास लगाया जा रहा है कि वह फिर से भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

इसके अलावा बड़े नेता के आने पर उनका स्वागत करने वालों की सूची एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआरपीएफ को भेजी जाती है. प्रश्न उठ रहा है कि जय बनर्जी का नाम क्या भाजपा की ओर से भेजा गया था? भाजपा नेतृत्व से इसका जवाब नहीं मिल पा रहा है. इस पर जय बनर्जी का अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें