Bengal Violence: सीएम ममता बनर्जी पर लॉकेट चटर्जी ने साधा निशाना, रामनवमी पर हिंसा को लेकर कही ये बात
पश्चिम बंगाल में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटना जानबूझकर साजिश के तहत करवाई गई है. भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने सीएम ममता बनर्जी पर यह आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि घटना के लिए ममता बनर्जी ने सभी मीडिया का ध्यान डायवर्ट किया था.
पश्चिम बंगाल में रामनवमी जुलूस पर पथराव की घटना को लेकर भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है. लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे प्लानिंग के साथ रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हमला करवाया है.
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने क्या कहा
आप सभी जानते हैं कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के दौरान कैसे हिंसा हुई? उस दिन, ममता बनर्जी धरना मंच पर थीं. उन्होंने सभी मीडिया का ध्यान डायवर्ट कर दिया था, तभी मुसलमानों ने हिंदुओं पर हमला किया. ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं, क्योंकि पंचायत चुनाव, और लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में वो मुस्लिम वोटों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है. यह कहना भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी का है.
The recent incidents of attacks in West Bengal and the Dharna Pradarshan by Mamata are the clear displays of the appeasement politics being carried out in the State. This pre-planned conspiracy ushering in violence and pain is very unfortunate.
– Smt. @me_locket pic.twitter.com/ioJZjUXx5K
— BJP LIVE (@BJPLive) April 3, 2023
क्या है पूरा मामला
रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल के विभिन्न जगहों पर हंगामा देखने को मिला. जुलूस के दौरान ईंट-पत्थरबाजी, कार में तोड़फोड़ की शिकायतें मिली. इतना ही नहीं रामनवमी की शोभायात्रा में निकले लोगों पर पथराव की घटना भी हुई.
Also Read: बंगाल में रामनवमी पर हुई घटना के बाद भाजपा का प्रदर्शन, जीटी रोड जाम कर की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
रामनवमी की शोभायात्रा में कई भाजपा विधायक और नेता शामिल भी शामिल हुए थे. पथराव में कई लोग घायल हो गए. इधर भाजपा नेताओं की कार में तोड़फोड़ भी की गई. घटना को लेकर बीजेपी लगातार टीएमसी पर हमला बोल रहे हैं. सोमवार सुबह घटना के प्रतिवाद में भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
मुस्लिम वोट के लिए हमला?
भाजपा लगातार पश्चिम बंगाल सरकार पर हमलावर हो रही है. इस बीच भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने सीधे ममता बनर्जी पर वार किया. उन्होंने ममता बनर्जी पर जानबूझकर साजिश के तहत घटना को अंजाम दिलवाने का आरोप लगाया है. इसके पीछे का कारण उन्होंने मुस्लिम वोट बैंक जमा करना बताया है.