22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुरः BJP सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला बनीं अग्निवीर, डिफेंस फोर्स में हुईं शामिल

गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला डिफेंस फोर्स में शामिल हुईं हैं. गौरतलब है कि बेटी इशिता के अलावा रवि किशन के तीन और बच्चे हैं. जिनका नाम रीवा, तनिष्क और सक्षम है.

गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी सिनेमा के स्टार रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला रक्षा बल का हिस्सा बनने जा रही हैं. वह भारत सरकार की रक्षा बल में अग्निपथ योजना के अंतर्गत डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई हैं. जिसके बाद अभिनेता रवि किशन को सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाईयां मिल रहीं हैं.

रवि किशन की बेटी इशिता डिफेंस फोर्स में हुईं शामिल

अभिनेता रवि किशन ने बेटी की इस सफलता की खुशी ट्विटर पर साझा किया है. इस समय इशिता केवल 21 साल की हैं और एनसीसी में कैडेट रह चुकी हैं. गत साल 2022 में उन्हें कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एनसीसी के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया था.

आपको बता दें कि योजना अग्निपथ भारतीय नागरिकों के लिए सेना में जाने का एक अवसर है. इसका लक्ष्य थल सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए कर्मियों की भर्ती करना है. इसमें देश के युवाओं को चार साल के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति दी जाती है. साल की शुरुआत में अभिनेता ने अपनी बेटी के डिफेंस फोर्स में शामिल होने की इच्छा जाहीर की थी और गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कहा था कि इशिता दिल्ली निदेशालय की सेवन गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं, जिसने उस दिन परेड में हिस्सा लिया था

Also Read: रूस से गोरखपुर पहुंचा एमबीबीएस छात्रा गार्गी का शव, सांसद रवि किशन ने हर संभव मदद करने का दिया था भरोसा
रवि किशन के कितने बच्चे हैं

बेटी इशिता के अलावा रवि किशन के तीन और बच्चे हैं. जिनका नाम रीवा, तनिष्क और सक्षम है. इनमें से बेटी रीवा अपने पिता की तरह एक्टिंग में करियर बनाना चाहती है. उन्होंने फिल्म मेकिंग और अभिनय में अपनी ट्रेनिंग ली है. इसके अलावा डांस में निपुण रीवा ने अमेरिका से एक्टिंग की पढ़ाई की है. वह करीब एक साल तक नसीरुद्दीन शाह के प्ले ग्रुप का हिस्सा रही हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें