12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद का ममता को सलाह, पंचायत हिंसा पर दुख जताने की जगह कार्रवाई करें

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने ने उत्तर 24 परगना के बशीरहाट समेत कई जगहों का दौरा किया. गुरुवार की सुबह कमेटी ने राजभवन में जाकर राज्यपाल के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किया.

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा मामले की जांच करने के लिये कोलकाता पहुंची भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने गुरुवार की सुबह राजभवन में राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को बंगाल पंचायत हिंसा से जुड़ी कई बातों से रुबरु भी कराया. पंचायत चुनाव हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधाते हुए कहा कि ममताजी पंचायत हिंसा पर दुख जताने की जगह कार्रवाई करें. जनता की तकलीफ को समझें. पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दीजिए. ममता के राज में सुनवाई खत्म हो गई है.

डायमंड हार्बर का दौरा करने पहुंची फैक्ट फाइंडिंग कमेटी

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने ने उत्तर 24 परगना के बशीरहाट समेत कई जगहों का दौरा किया. गुरुवार की सुबह कमेटी ने राजभवन में जाकर राज्यपाल के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किया. इसके बाद यह कमेटी डायमंड हार्बर के लिये रवाना हो गई. इस दौरान भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम सब लोग डायमंड हार्बर जा रहे हैं. डायमंड हार्बर किसका चुनाव क्षेत्र है वह बताने की जरूरत नहीं है. हम उम्मीद करते हैं कि हमें वहां शांति से जाने दिया जाएगा. हम उम्मीद करते हैं कि हमें पीड़ितों से मिलने दिया जाएगा.

डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी लोकसभा सांसद हैं

भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी आज डायमंड हार्बर का दौरा करने पहुंची है. गौरतलब है कि डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी लोकसभा सांसद हैं. ऐसे में भाजपा कमेटी वहां जाकर देखना चाहती है कि हिंसा के दौरान जिन लोगों के साथ मारपीट के साथ ही घर से बेघर किया गया है इस पर सांसद की तरफ से क्या क्या कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में हिंसा अब तक 47 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में कमेटी पूरी रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिये फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पहुंची कोलकाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें