महाभारत के मूड में ‘द्रौपदी’? अनुराग कश्यप के खिलाफ संसद परिसर में रूपा गांगुली का धरना
Roopa Ganguly protests in Parliament : फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है. मामले को लेकर बीजेपी सांसद रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) संसद पर धरने में बैठ गई है. अनुराग कश्यप के खिलाफ संसद परिसर में धरने पर बैठी बीजेपी सांसद रूपा गांगुली का कहना है ‘बॉलीवुड में बेटियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं. मामलों की जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.’
Roopa Ganguly protests in Parliament : फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है. मामले को लेकर बीजेपी सांसद रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) संसद पर धरने में बैठ गई है. अनुराग कश्यप के खिलाफ संसद परिसर में धरने पर बैठी बीजेपी सांसद रूपा गांगुली का कहना है ‘बॉलीवुड में बेटियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं. मामलों की जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.’
रूपा गांगुली इस दौरान हाथों में तीन तख्तियां लिए हुए नजर आईं. इनमें से एक पर लिखा था, मुंबई फिल्म इंडस्ट्री और कितनी लड़कियों की इज्जत लूटेगा? दूसरे पर लिखा था, कितने बच्चों की जिंदगी ड्रग्स में डुबा देगा? तीसरे पर लिखा था, मुंबई फिल्म इंडस्ट्री और कितने मर्डर करवाएगा?
Delhi: Bharatiya Janata Party (BJP) MP Rupa Ganguly protests in the Parliament premises; says, "Mumbai film industry kills people, makes them drug addict, and keep insulting woman, but nobody is doing anything. Mumbai Police remains silent." pic.twitter.com/2GmaSRefdw
— ANI (@ANI) September 21, 2020
दरअसल, अनुराग कश्यप पर बॉलीवुड एक्टर पायल घोष ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पायल ने ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई थी. पायल मुंबई में आज अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा सकती हैं. वहीं, ऋचा चड्ढा पायल के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी.
Also Read: अनुराग के खिलाफ आज केस करेंगी पायल, डायरेक्टर के वकील ने बताई #MeToo आंदोलन की सच्चाई
इस मामले में अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमाणी की ओर से भी आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें निर्देशक का पक्ष रखा गया है. प्रियंका ने अनुराग को लेकर जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा है कि मेरे क्लाइंट के खिलाफ लगाए गए झूठे गए यौन उत्पीड़न के आरोपो के बाद से उन्हें काफी आघात पहुंचा है और आरोपों को बेबुनियाद बताया है. अनुराग कश्यप ने इस स्टेटमेंट को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पायल को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था, ‘हर आवाज मायने रखती है.’ अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करो. वहीं, अनुराग कश्यप का कई सेलेब्स सपोर्ट कर रहे है. अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज ने अनुराग कश्यप का सपोर्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा थी. अनुराग को ‘रॉकस्टार’ और पायल घोष के बयान को ‘चीप स्टंट’ बताया था. इसके अलावा तापसी पन्नू, राधिका आप्टे, माही गिल और कई सेलेब्स अनुराग को खुलकर सपोर्ट कर रहे है.
Posted By: Divya Keshri