BJP सांसद की शिक्षा पर उठे सवाल तो कॉन्फिडेंस के साथ कहा- कोई भी IAS-IPS मेरे सामने बैठकर बात नहीं कर सकता
प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने एक कार्यक्रम में कहा कि प्रतापगढ़ के लोग कहते हैं कि संगमलाल गुप्ता शिक्षा ग्रहण नहीं किए हैं, लेकिन कोई भी IAS-IPS मेरे सामने बैठकर बात नहीं कर सकता है
Pratapgarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का समय नजदीक आता जा रहा है. ऐसे में चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की शिक्षा पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं, लेकिन इस बार किसी नेता की शिक्षा पर सवाल खड़े होने से पहले ही प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के बड़बोलेपन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुले तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों को चुनौती दे रहे हैं, कि कोई भी IAS और IPS उनके सामने बैठकर बात नहीं कर सकता, चाहे कितना भी हो पढ़ा लिखा क्यों न हो.
संगम लाल गुप्ता ने IAS-IPS को दी चुनौती
दरअसल, सांसद संगमलाल गुप्ता रविवार को आईटीआई परिसर में नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, यहां उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ के लोग कहते है, संगम लाल गुप्ता शिक्षा नहीं ग्रहण किया है, मगर हमको इनता कॉन्फिडेंस है कि कोई भी आईएएस और आईपीएस हमारे सामने बैठकर बात नहीं कर सकता, फिर चाहे कितना भी पढ़ा लिखा क्यों न हो, और उसके बैठा दीजिए हमारे सामने, अगर हमसे बात कर सकता है, तो मैं सांसद पद से इस्तीफा दे दूंगा, हमें कॉन्फिडेंस है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर आए सांसद ने यहां विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और छात्रों को सम्मानित किया. इसके बाद नेताजी अपनी शिक्षा के बखान में इतने मशगूल हो गए कि उन्होंने किसी नेता को नहीं, बल्कि सीधे IAS और IPS को ही चुनौती दे दी. बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के बड़बोलेपन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.