Loading election data...

बरेली: भाजपा सांसद पर युवक ने थप्पड़ मारने का लगाया आरोप, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा, जानें पूरा मामला

बरेली के आंवला लोकसभा से भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के "मेरी माटी-मेरा देश" कार्यक्रम में एक युवक ने मिट्टी संकलन के दौरान उन पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया और विकास कार्यों की कमी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2023 10:32 AM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली की आंवला लोकसभा से भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी संकलन कार्यक्रम में एक युवक ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया. उन्होंने विकास कार्य न होने को लेकर नारेबाजी की. इसके साथ ही सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. पुलिस ने संसद का काफिला निकलवाया. मगर, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.

दरअसल, भाजपा हाईकमान के निर्देश पर आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी संकलन का अभियान चला रहे हैं. सांसद अपने समर्थकों के साथ लोकसभा के ब्लॉक मझगवां और अलीगंज थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य और सफाई न होने का मुद्दा उठाया. आरोप है कि पहले ग्रामीणों और सांसद के समर्थकों के बीच नोकझोंक हुई. इसके बाद टकराव हो गया. एक युवक ने सांसद पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया. इसके बाद ग्रामीणों ने काफी देर तक हंगामा किया.

उन्होंने सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. इससे कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई. सांसद समर्थकों ने अलीगंज थाना पुलिस को बुला लिया. पुलिस कर्मियों ने नाराज ग्रामीणों को किसी तरह समझाया. इसके बाद सांसद और उनके समर्थकों का काफिला निकलवाया. ग्रामीणों ने गाड़ी पकड़ो की बात कहकर काफी हंगामा किया. इससे सांसद कुछ दूर पर गाड़ी रुकवाकर उतर गए, तब उनके समर्थकों ने मनाकर उन्हें गाड़ी में बैठाया. इसके बाद सांसद वहां से चले गए. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ग्रामीण मुर्दाबाद के नारे लगाकर हंगामा कर रहे हैं.

ग्राम प्रधान पति का था विरोध

बरेली के मझगवां विकास खंड के अनंतपुर गांव में सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप भाजपाइयों के साथ पहुंचे थे. ग्राम प्रधान पति ने पंचायत कार्यालय पर उनका स्वागत किया. इसी दौरान पूर्व प्रधान पक्ष के विपिन सिंह, राहुल और अमन पहुंच गए. उन्होंने गांव में साफ सफाई न होने और विकास न होने की शिकायत की. आरोप है कि कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने तीनों शिकायतकर्ताओं को पंचायत कार्यालय से बाहर निकाल दिया. इसके बाद ही हंगामा हुआ.

खुद को बताया बजरंग दल का पदाधिकारी

सांसद के कार्यक्रम में हंगामा करने वाले युवक खुद को बजरंग दल का पदाधिकारी बता रहे थे. उन्होंने कार्यालय से बाहर निकलने पर सांसद की गाड़ी का घेराव कर मुर्दाबाद के नारे लगाए. भाजपा कार्यकर्ताओं से नोकझोंक भी हुई. काफी देर तक हुए हंगामे के बाद सांसद समर्थकों ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस के पहुंचने पर कुछ लोग भाग गए. ग्राम प्रधान विनीता देवी के पति किशन कुमार ने बताया कि अब कोई बात नहीं है. सांसद से कोई बात नहीं हुई थी.

जानें क्या बोले, सांसद के मीडिया प्रभारी

भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप ने बताया कि सांसद गांव अनंतपुर पहुंचे. पंचायत घर में सभा संबोधित कर विकास कार्यों की योजनाओं के बारे में बता रहे थे. इस दौरान गांव के मौजूदा प्रधान के विकास कार्यों को लेकर गांव के ही पूर्व प्रधान के बेटों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस बात को लेकर सांसद ने दोनों पक्ष के बीच समझौता करा दिया. थप्पड़ मारने जैसी बात को गलत बताया. सांसद से किसी प्रकार की किसी को कोई नाराजगी नहीं थी. इस मामले में सांसद धर्मेंद्र कश्यप से बात करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version