Jharkhand News: बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत ने झारखंड की हेमंत सरकार को क्यों बताया ठगबंधन सरकार
Jharkhand News : सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि झारखंड में अराजक तत्व हावी हो गये हैं. राज्य में विकास के सभी काम ठप पड़े हैं.
Jharkhand News : झारखंड के लोहरदगा जिले में पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा, जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने, पेट्रोलियम पदार्थों से वैट कम करने तथा ठप पड़ी विकास योजनाओं को चालू कराने की मांग को लेकर भाजपा प्रखंड समिति के तत्वावधान में कुड़ू प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया. सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि झारखंड में झामुमो तथा कांग्रेस गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल है. यह ठगबंधन सरकार है. जिन वादों को लेकर ये सरकार सत्ता में आई, उस मोर्चे पर ये सरकार पूरी तरह विफल रही है. विकास कार्य ठप पड़े हैं.
बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि झारखंड में अराजक तत्व हावी हो गये हैं. केन्द्र सरकार पर महंगाई का ठीकरा फोड़ते हुए अपना दामन बचाने बचाने वाली राज्य की ठगबंधन सरकार पेट्रोलियम पदार्थों से वैट घटाने को लेकर चुप्पी साध रखी है. राज्य में विकास के सभी काम ठप पड़े हैं. झूठे वादे करते हुए सत्ता तक पहुंचने वाली राज्य की ठगबंधन सरकार की सच्चाई का पता आमजनों को चल चुका है. हेमंत सोरेन सरकार पर इस दौरान अन्य बीजेपी नेताओं ने भी हमला किया.
बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने भी धरना प्रदर्शन को संबोधित किया. आपको बता दें कि शनिवार को झारखंड के सभी प्रखंडों में भाजपा की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. मौके पर भाजपा नेता धीरज प्रसाद, राजू कुमार रजक, बरूण बैठा, सुदामा प्रसाद, नवीन कुमार टिंकू, संजय चौधरी, जयदीप प्रसाद, शशि कुमार, अमित कुमार बंटू, नवीन कुमार चुन्नू, सरजू कुमार साहू, यदुनंदन तिवारी, लाल गौरी शंकर नाथ शाहदेव, ओमप्रकाश कुमार, अनुराग कुमार, कृष्णा मोदी, विजय चौधरी सहित अन्य शामिल थे.
रिपोर्ट : गोपी कुंवर