16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंदीग्राम के सुपर विजेता शुभेंदु अधिकारी बने नेता प्रतिपक्ष, कहा- बंगाल को हिंसा मुक्त बनाकर लेंगे सांस

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में हॉटसीट नंदीग्राम से टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी को हराने वाले शुभेंदु अधिकारी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. सोमवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद, महासचिव भूपेंद्र यादव, महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधायक शुभेंदु अधिकारी को नई जिम्मेदारी देने का एलान किया गया. जबकि, मनोज टिग्गा को उपनेता का जिम्मा दिया गया है. विधायक दल के नेता बनने पर शुभेंदु अधिकारी ने खुशी जताई.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में हॉटसीट नंदीग्राम से टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी को हराने वाले शुभेंदु अधिकारी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. सोमवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद, महासचिव भूपेंद्र यादव, महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधायक शुभेंदु अधिकारी को नई जिम्मेदारी देने का एलान किया गया. जबकि, मनोज टिग्गा को उपनेता का जिम्मा दिया गया है. विधायक दल के नेता बनने पर शुभेंदु अधिकारी ने खुशी जताई.

Also Read: ममता के पास गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय, मनोज तिवारी बने खेल राज्य मंत्री, फिरहाद हकीम को ट्रांसपोर्ट और हाउसिंग
नंदीग्राम के सुपर विजेता शुभेंदु अधिकारी

बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए शुभेंदु अधिकारी ने हॉटसीट नंदीग्राम से टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी को हराया है. वोटिंग के पहले ही शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हराने का दावा कर डाला था. कभी ममता बनर्जी के सेनापति की भूमिका निभा चुके शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव के पहले बीजेपी का दामन थामा था. विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट करके खुशी जताई. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि विधानसभा में पार्टी के नेता बनाए जाने पर काफी खुशी हुई. मैं विधानसभा में पार्टी और जनता की बातों को रखूंगा. सदन में बंगाल की जनता की आवाज को उठाऊंगा. मैं जनता की हर तरह से मदद करुंगा.


Also Read: ममता बनर्जी के ‘जंबो कैबिनेट’ के नामों का एलान, 43 मंत्रियों में पुराने और नए चेहरे भी शामिल
पहली बार बंगाल में पराजित एमएलए सीएम

नंदीग्राम से चुनाव जीत चुके शुभेंदु अधिकारी ने बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद एक बार फिर से ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि पहली बार बंगाल में पराजित एमएलए सीएम बनी हैं. इस बार विधानसभा में बीजेपी के 77 कमल फूल खिले हैं. उन्होंने रिजल्ट के बाद बंगाल में जारी हिंसा को लेकर भी दुख व्यक्त किया है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि कई लोगों को शरणार्थी की तरह रहने को मजबूर होना पड़ा है, क्योंकि उन्होंने बीजेपी को वोट दिया था. हम हिंसा मुक्त बंगाल का सपना साकार करके शांति से बैठेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें