Varanasi: BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कहा- अनैतिक कार्य करने वालों पर होगी कार्रवाई
Varanasi News बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के बाद मिडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मै देश के सभी लोगो को यही संदेश देना चाहता हूं कि 135 करोड़ जनता की सुरक्षा और विकास का संकल्प जो पीएम मोदी ने लिया है उसे हर हाल में पूरा करेंगे हम.
Varanasi News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दो दिवसीय वाराणसी दौर पर हैं. भूपेंद्र चौधरी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया, साथ ही कॉरिडोर में भी भ्रमण किया. प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद ये उनका पहला दौरा है. गुरुवार को देर शाम काशी आगमन पर कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक जोरदार स्वागत किया. भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाडे़ और पुष्पवर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया.
बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के बाद मिडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मै देश के सभी लोगो को यही संदेश देना चाहता हूं कि 135 करोड़ जनता की सुरक्षा और विकास का संकल्प जो पीएम मोदी ने लिया है उसे हर हाल में पूरा करेंगे हम. यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार काशी पधारे और काशी विश्वनाथ कारीडोर की भव्यता व दिव्यता को देखते हुए भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भोलेनाथ के आशीर्वाद के फलस्वरूप मै यहां तक पहुंचा. मैंने बाबा से यही आशीर्वाद मांगा है कि मेरी पार्टी ने जो काम दिया है उसे मैं निष्ठा और ईमानदारी से पूरा कर संकू. देश के पीएम की जो अपेक्षा है उसे हम सब को मिलकर पूरा करना हैं.
Also Read: Indian Railways: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस में होने जा रहा बड़ा बदलाव
पूर्वांचल निकाय चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी का बहुत बड़ा सिस्टम है. करोड़ों कार्यकर्ता है और साथ ही में योगी- मोदी जैसा नेतृत्व है. बिजेपी किसी जाति वर्ग विशेष या समूह की पार्टी नहीं है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक व अहमदाबाद से लेकर नागालैंड – मणिपुर सब जगह बीजेपी की सरकार है. देश के पीएम का एक ही संकल्प है. सबका साथ सबका विकास बस इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर हम लोग काम कर रहे हैं. पीएम मोदी को सभी प्रेम करते है पश्चिम और पूरब के भी. जिन्होंने अनैतिक कार्य किए हैं उन सबके खिलाफ करवाई की जायेगी. हमने आपने घोषणा पत्र में इसका जिक्र किया है.
रिपोर्ट – विपिन सिंह