तृणमूल के हमले से नाराज नव निर्वाचित भाजपा प्रार्थी बीडीओ कार्यालय पहुंची अपना प्रमाण पत्र लौटाने

भाजपा समर्थकों का आरोप है कि हम लोगों ने क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए प्रशासन और पुलिस पर दबाव डाला है. लेकिन इस दिशा कोई मदद नहीं मिल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2023 1:00 PM

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के गलसी के बुदबुद ग्राम पंचायत के 129 नंबर निर्वाचन क्षेत्र की विजयी रही भाजपा प्रार्थी विमला सरकार अपना निर्वाचित प्रमाण पत्र वापस करने के लिए बीडीओ कार्यालय में पहुंची .लेकिन बीडीओ कार्यालय बंद होने के कारण प्रमाण पत्र वापस नहीं कर सकी. भाजपा नेत्री का आरोप है की तृणमूल अपने दल में मुझे करने के लिए कल रात से बुदबुद सुकांतपल्ली इलाके में जहां से मैं निर्वाचित हुई हूं वहां के साधारण और भाजपा समर्थकों के घरों पर तोड़फोड़ चला रही है.

इलाके में तृणमूल ने किया तोड़फोड़

भाजपा समर्थक का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा हमला कर तोड़फोड़ किया गया है. आम लोगों पर अत्याचार शुरू हो गया है. इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है कि निर्वाचित प्रमाण पत्र को वापस कर दिया जाये. मैं नहीं चाहती हूं कि उनके निर्वाचित क्षेत्र के लोगों को कोई नुकसान पहुंचे . जो सत्ताधारी दल का हो, उसे ही विजेता घोषित कर देना चाहिए, तब शायद जनता उत्पीड़न से बच जायेगी. यहां के लोगों की राय महत्वपूर्ण नहीं है. उनकी सुरक्षा ज्यादा जरूरी है. वह एक सामान्य नागरिक बन कर ही रहना चाहती है.

Also Read: ममता बनर्जी सरकार पर हाइकोर्ट की तल्ख टिप्पणी- लोगों को सुरक्षा देने में राज्य फेल, चुनाव परिणाम पर कही ये बात
बुदबुद ग्राम पंचायत पर तृणमूल का दखल 

वह राजनीति में यह सोचकर आई थी कि वह लोगों के लिए सेवा करेंगी. अब ऐसा नहीं हुआ. बुदबुद ग्राम पंचायत पर इस बार भी तृणमूल का दखल रहा. तृणमूल के 18 प्रार्थी , भाजपा के 2 तथा सीपीएम के 2 प्रार्थी जीत दर्ज किये हैं. भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष रतन साव ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थकों ने हमारे नव निर्वाचित विमला सरकार के चुनावी क्षेत्र में भाजपा और साधारण लोगों के घरों पर हमला कर तोड़फोड़ चलाया है. सत्ताधारी दल के लोग पुलिस की मदद से उनके मतगणना केंद्र में घुसकर हमला किया. हम लोगों ने क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए प्रशासन और पुलिस पर दबाव डाला है. लेकिन इस दिशा कोई मदद नहीं मिल रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : लोकसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जबरदस्त जीत

Next Article

Exit mobile version