बंगाल में भाजपा कार्यालय में लगायी गई आग, तृणमूल पर आरोप

घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. दमकल की एक इंजन घटना स्थल पर पहुंचकर आग को काबू में किया. पार्षद अनुश्री बेहरा का कहना है कि नगरपालिका चुनाव के दिन तृणमूल समर्थन गलत तरीके से बाहरी लोगो को मतदान केन्द्र में लाकर वोट डालने की कोशिश कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2022 11:32 AM

पश्‍चिम बंगाल के खड़गपुर शहर के वार्ड नम्बर 26 के डवलपमेंट इलाके में मौजूद भाजपा कार्यालय में गुरुवार की मध्य रात आग लग गयी.जिससे भाजपा कार्यालय जलकर राख हो गया. घटना के बाद भाजपा समर्थकों में रोष देखा गया. भाजपा का आरोप है कि पार्टी में तृणमूल समर्थकों ने आग लगाया है.

वार्ड नम्बर 26 की पार्षद अनुश्री बेहरा का कहना है कि इलाके के लोगो ने उन्हें बताया कि इलाके में मध्य रात कुछ लोग मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे थे. उसके बाद भाजपा पार्टी कार्यालय में आग लग गयी. इलाके के लोगो ने पार्टी कार्यालय में आग लगने की जानकारी देते ही वह इलाके में पहुंची.

बंगाल में भाजपा कार्यालय में लगायी गई आग, तृणमूल पर आरोप 3
आग पर पाया गया काबू

घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. दमकल की एक इंजन घटना स्थल पर पहुंचकर आग को काबू में किया. पार्षद अनुश्री बेहरा का कहना है कि नगरपालिका चुनाव के दिन तृणमूल समर्थन गलत तरीके से बाहरी लोगो को मतदान केन्द्र में लाकर वोट डालने की कोशिश कर रहे थे. जिसका प्रतिवाद उन्होंने किया था. उस दौरान उन पर हमला भी हुआ था. इस बारे में पुलिस को जानकारी दी गयी थी. लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोइ कारवाई नही हुई.

बंगाल में भाजपा कार्यालय में लगायी गई आग, तृणमूल पर आरोप 4
पुलिस घटना की कर रही है जांच

वार्ड नम्बर 26 में तृणमूल की हार होने से तृणमूल समर्थक बौखला गये है. तृणमूल समर्थकों ने ही भाजपा कार्यालय में आग लगायी है. वहीं खड़गपुर शहर के तृणमूल नेता प्रदीप सरकार ने बताया कि यह तृणमूल का संस्कार नही है. भाजपा तृणमूल को बदनाम कर रही है. घटना की पूरी तरह से जानकारी लेने के बाद ही सटीक तरह से बता पायेगे. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version