Loading election data...

ममता सरकार के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा, हावड़ा में हिंसक झड़प, हिरासत में लिए गए शुभेंदु-लॉकेट चटर्जी

BJP Nabanna Abhiyan: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बीजेपी नबान्न अभियान चला रही है. इस मेगा रैली में शामिल होने आ रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2022 2:26 PM
an image

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बीजेपी नबान्न अभियान चला रही है. इस दौरान जगह -जगह पर हिंसक झड़प हुई. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को पीटीएस से गिरफ्तार कर लिया गया. वह संतरागाछी की ओर जा रहे थे, लेकिन उन्हें पीटीएस पर ही रोक दिया गया. उनके साथ सांसद लाकेट चटर्जी और भाजपा नेता राहुल सिन्हा भी मौजूद थे. सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

डिक्टेटरशिप बंगाल में लागू करना चाहती हैं सीएम

ममता सरकार पर शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने लगाया गम्भीर आरोप. कहा, सीएम ममता के पास लोगों का समर्थन नहीं है. इस कारण वह उत्तर कोरिया की तरह डिक्टेटरशिप बंगाल में लागू करना चाहती हैं. कल से पुलिस जिस तरह काम कर रही है, इसका खामियाजा उसे भुगतना होगा.

Also Read: BJP Nabanna Chalo Abhiyan LIVE: प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर लगाए बैरिकेड्स

भाजपा के नबान्न अभियान (Nabanna Abhiyan) में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता ट्रेनों के जरिए कोलकाता जा रहे थे. पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर बैरिकेड्स लगा दिए. बीजेपी नेता अभिजीत दत्ता ने कहा, हमारे 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दुर्गापुर रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया. हमें दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ा.

कोलकाता में रास्तों को किया गया बंद 

भाजपा समर्थकों को रोकने के लिए जगह -जगह पर रास्तों का बंद कर दिया गया है. कई प्रमुख हिस्सों में यातायात प्रतिबंध लगा दिया गया है. हुगली ब्रिज पर भी बैरिकेड्स लगाए गए हैं, ये महानगर को नबान्न से जोड़ता है.

बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ममता बनर्जी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने ममता बनर्जी सरकार पर “लोकतांत्रिक विरोध” को जबरन रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया. सिन्हा ने कहा, “हमारे समर्थकों को सोमवार शाम अलीपुरद्वार से सियालदह के लिए एक विशेष ट्रेन में चढ़ने से रोका गया और यहां तक ​​कि राज्य पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.

तृणमूल प्रवक्ता ने भाजपा पर लगया अशांति पैदा करने आरोप

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता जॉय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि भाजपा अपनी ”संकीर्ण, पक्षपातपूर्ण राजनीति” के लिए शहर में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, हम सभी से उनके जाल में नहीं फंसने का आग्रह करते हैं.

हावड़ा में भी कई जगहों पर हिसंक झड़प हुई है 

हावड़ा में भाजपा समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई है. प्रदर्शनकारियों पर पानी से बौछार कर उन्हें तितर-बितर किया जा रहा है. नबान्न चलो अभियान के तहत बंगाल में जगह-जगह प्रदर्शन लगातार जारी है. कई जगहों पर पथराव किया गया है.

Exit mobile version