भाजपा के नबान्न अभियान (Nabanna Abhiyan) को लेकर बंगाल में हंगामा मचा हुआ है. जिले-जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी, सांसद लॉकेट चटर्जी और पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा को हिरासत में ले लिया गया है. इस बीच, हावड़ा में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. उसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन चलाया और आंसू गैस के गोले छोड़े. इस बीच, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत में कई लोग घायल हो गये.
नबान्न की ओर बढ़ रहे भाजपा समर्थकों ने पुलिस पर ईंट और पत्थरबाजी की. पुलिस को भी निशाना बनाया गया. पुलिस ने इसके खिलाफ वाटर कैनन छोड़े. दूसरी ओर,भाजपा के बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि वे लोग जनतांत्रिक तरीके से लड़ाई कर रहे हैं. हम गोली खाने के लिए तैयार हैं.
Also Read: ममता सरकार के खिलाफ BJP ने खोला मार्चा, हावड़ा में हिंसक झड़प, हिरासत में लिए गए शुभेंदु-लॉकेट चटर्जी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शहर के अलग-अलग हिस्सों में दो अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुरक्षा के प्रभारी हैं. सुरक्षा व्यवस्था में डीसी रैंक के 18 अधिकारी तैनात हैं. इसके अलावा 32 सहायक आयुक्त, 62 निरीक्षक हैं. नबान्न अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
Also Read: BJP Nabanna Chalo Abhiyan LIVE: प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
भाजपा का नबन्ना अभियान धीरे-धीरे हिसंक रुप लेते जा रहा है. ऐसी खबर आ रही है कि हावड़ा में कई जगहों पर बमबारी भी हुई है.कई लोग घायल भी हुए है. पुलिस की ओर से लाठीचार्ज भी किया गया है.
Also Read: BJP के नवान्न अभियान को पानागढ़ में पुलिस ने रोका, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष समेत 8 हिरासत में
नबान्न अभियान के दौरान कॉलेज स्ट्रीट में भाजपा समर्थकों ने ममर्ता बनर्जी और उनकी सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी है. महात्मा गांधी रोड में भी समर्थकों ने पत्थरबाजी करनी शुरु कर दी है.
संतरागाछी में तनाव का माहौल बना हुआ है. यहां पथराव हुआ है. इसके साथ ही पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिये Tear gas के साथ ही water canon का प्रयोग करना पड़ा है. भाजपा समर्थकों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की जिसके बाद हंगामा और भी बढ़ते जा रहा है.