धनबाद : पीएम मोदी के दौरे को लेकर भाजपा की तैयारी तेज
भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर मंगलवार को जिला कार्यालय में विशेष बैठक बुलायी गयी है. इसमें सांसद, ग्रामीण क्षेत्र के विधायक, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों के अलावा मंडल अध्यक्ष रहेंगे.
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जनवरी को धनबाद में प्रस्तावित आम सभा को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है. इसे लेकर मंगलवार से विधानसभा क्षेत्रवार तैयारी बैठक होगी. भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को बताया कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर पार्टी हर स्तर पर तैयारी कर रही है. 16 जनवरी से विधानसभा क्षेत्रवार बैठक होगी. मंगलवार को पहली बैठक झरिया विधानसभा क्षेत्र में बिहार टॉकीज भवन में होगी. आयोजन की जिम्मेदारी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह को दी गयी है. 17 को धनबाद विधानसभा क्षेत्र की बैठक प्रियांशी होटल हीरापुर में होगी. आयोजन की जिम्मेदारी विधायक राज सिन्हा को दी गयी है. 18 जनवरी को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की बैठक होगी. आयोजन की जिम्मेदारी बाघमारा विधायक ढुलू महतो को दी गयी है.
ग्रामीण जिला पदाधिकारियों की बैठक में बनेगी रणनीति
भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर मंगलवार को जिला कार्यालय में विशेष बैठक बुलायी गयी है. इसमें सांसद, ग्रामीण क्षेत्र के विधायक, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों के अलावा मंडल अध्यक्ष रहेंगे. उसके बाद 18 जनवरी को निरसा, 19 को सिंदरी तथा 20 को सिंदरी विधानसभा क्षेत्र स्तर पर समीक्षा बैठक होगी.
Also Read: धनबाद में राहुल गांधी रोड शो, सभा, पदयात्रा करेंगे : कांग्रेस