बंगाल दौरे पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा-PM आवास योजना,मनरेगा के केंद्रीय फंड में राज्य सरकार कर रही हेराफेरी
दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल आये बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीएमसी पर जमकर हमला बोला है. नदिया जिला में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना, मनरेगा के लिए केंद्रीय कोष की राशि का राज्य में भारी हेराफेरी हुआ है.
West Bengal News: बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आये भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नदिया जिले में सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनको न्यायाधीशों द्वारा दिए गए फैसले पसंद नहीं आते, तो वह उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का सहारा लेती है. वहीं, पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा के लिए उपलब्ध केंद्रीय कोष में भारी हेराफेरी का भी आरोप लगाया. बता दें कि दो दिवसीय दौरे के पहले दिन उनका जिले में सांगठनिक बैठक और जनसभाएं करने का कार्यक्रम तय है. इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नादिया जिले के मायापुर में प्रतिष्ठित इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए अपने दौरे की शुरुआत की.
बंगाल में पीएम आवास योजना, शौचालय निर्माण और मनरेगा में भ्रष्टाचार हुआ
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है. दुनिया में भी भारत की पहचान बढ़ी है. कहा कि पहले लेने वाला भारत था, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में अब दुनिया में देनेवाला भारत बन गया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में देश में तीन करोड़ 60 लाख पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाकर जरूरतमंदों को दिया गया है. इसके बावजूद पश्चिम बंगाल सरकार का हश्र देखिए. यहां पीएम आवास योजना की राशि भी लाभुकों की जगह दूसरे लोग डकार गये. इतना ही नहीं शौचालय निर्माण और मनरेगा में भी बंगाल में भ्रष्टाचार हुआ है.
ममता बनर्जी पर साधा निशाना
उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य की हालत क्या बना रखी है आपने. कहा कि केंद्र से राशि आने के बावजूद भ्रष्टाचार के कारण योजनाएं धरातल पर नहीं दिखती और जब जांच की जाती है, तो ममता दीदी पूरा ठीकरा केंद्र पर मढ़ देती है. ये क्या सही है.
राज्य की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बीजेपी अध्यक्ष श्री नड्डा ने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. इसकी रोकथाम के लिए एकमात्र विकल्प बीजेपी है. उन्होंने राज्य की जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आप हमें मौका दें. हम आपको सुरक्षित और खुशहाल राज्य देने का वादा करते हैं. इस मौके पर शुवेंदु अधिकारी, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.