वनटांगिया में जेपी नड्डा का ग्रामीणों से संवाद, बोले- सही जगह बटन ना दबे तो चल जाती है गोली
जेपी नड्डा ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. यह देखने को मिला है कि सही पार्टी और सही लोग मिल जाएं तो विकास कैसे होता है. अगर गलत लोग मिल जाएं तो विनाश हो जाता है.
JP Nadda Gorakhpur Visit: गोरखपुर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को गोरखधाम में शीश नवाए. इसके साथ ही बीजेपी के बूथ सम्मलेन को भी संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिए. वहीं, वनटांगिया गांव पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ग्रामीणों से संवाद किया.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने गोरखपुर दौरे के दौरान वनटांगिया के गांव रजही खाले पहुंचे. यहां उन्होंने 1,000 ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता मोबाइल नंबर पर मिस कॉल देकर दिलवाई.
जेपी नड्डा ने ब्लॉक अध्यक्ष बलराम राजभर के घर जलपान किया और साथ में लड्डू और खीर भी खाया. जेपी नड्डा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सही जगह अगर वोट देते हैं तो सरकार बन जाती है. गलत जगह बटन दब जाए तो गोली चल जाती है.
गोरखपुर के कुसम्ही जंगल में बने वन टांगिया के रजही खाले गांव में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, सांसद रवि किशन आदि मौजूद रहे.
यहां पर उन्होंने रजही खाले गांव के 1000 नागरिकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इसके साथ ही सीएम और जेपी नड्डा ने ग्रामीणों के साथ संवाद भी किया.
जेपी नड्डा ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. यह देखने को मिला है कि सही पार्टी और सही लोग मिल जाएं तो विकास कैसे होता है. अगर गलत लोग मिल जाएं तो विनाश हो जाता है. जेपी नड्डा ने कहा कि पेड़ लगाने जैसा पुण्य का काम करने वाले लोगों का विकास हो रहा है.
(रिपोर्ट:- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)
Also Read: 27 हजार से अधिक बूथ अध्यक्षों को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया गुरुमंत्र, बताई यह बारीकियां