बंगाल पहुंच रहे हैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नवद्वीप में कल परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की 10 साल पुरानी सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए शनिवार (6 फरवरी, 2021) को नदिया जिले से अपने अभियान ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत करेंगे.
कोलकाता/नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की 10 साल पुरानी सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए शनिवार (6 फरवरी, 2021) को नदिया जिले से अपने अभियान ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत करेंगे.
भाजपा ने एक बयान में कहा कि यात्रा पांच चरणों में राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में होगी, जहां अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है. यात्रा शुरू होने से पहले वह कुछ समारोहों में शामिल होंगे. वह मालदा जिला के शाहपुर गांव में 3,000 से ज्यादा किसानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे.
भाजपा के बयान के अनुसार, ‘जेपी नड्डा शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे मालदा में फोआरा रोड से रवींद्रनाथ ठाकुर की प्रतिमा तक रोड शो करेंगे.’ भाजपा अध्यक्ष भक्ति आंदोलन के संत चैतन्य महाप्रभु को भी श्रद्धांजलि देंगे.
Also Read: 10 चरणों में बंगाल विधानसभा के चुनाव एवं हर बूथ पर केंद्रीय बल की तैनाती, भाजपा ने चुनाव आयोग से की मांग
ये है भाजपा की परिवर्तन यात्रा का रूट चार्ट
-
6 फरवरी को नदिया जिला के नवद्वीप में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रथ यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे. यह रथ नदिया, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना के कुछ हिस्सों से होते हुए बैरकपुर तक जायेगा.
-
8 फरवरी को कूचबिहार टाउन से रथ यात्रा शुरू होगी, जो दार्जीलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, अलीपुरदुआर, कूचबिहार से होते हुए मालदा तक जायेगी.
-
8 फरवरी को एक और रथ यात्रा दक्षिण 24 परगना जिला के काकद्वीप से निकाली जायेगी, जो दक्षिण 24 परगना जिले के विभिन्न हिस्सों से होते हुए कोलकाता तक पहुंचेगी.
-
9 फरवरी को झाड़ग्राम से रथ यात्रा शुरू होगी, जो हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर से होते हुए बेलूड़ तक जायेगी.
-
9 फरवरी को बीरभूम जिले के तारापीठ से रथ यात्रा निकलेगी, जो पूर्वी बर्दवान, पश्चिमी बर्दवान, आसनसोल, बांकुड़ा होते हुए पुरुलिया तक जायेगी.
Posted By : Mithilesh Jha