बंगाल में रामनवमी पर हुई घटना के बाद भाजपा का प्रदर्शन, जीटी रोड जाम कर की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
पश्चिम बंगाल में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटना से नाराज भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने घटना की घोर निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
पानागढ़, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल के हुगली, हावड़ा और रिषड़ा में रामनवमी की शोभायत्रा के दौरान पथराव और तोड़फोड़ की घटना के बाद विपक्ष इसका विरोध जता रहे हैं. सोमवार को पानागढ़ बाजार में भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प
विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा की कांकसा मंडल कमेटी और युवा मोर्चा की ओर से प्रतिवाद जुलूस निकाल कर जीटी रोड जाम कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाने लगी. इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई. हालांकि, पुलिस बल ने सभी प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटा दिया. इसके बाद से वाहनों का आवागमन चालू किया.
पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला
इस दौरान भाजपा के बर्धमान सदर पार्टी उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने कहा कि जिस तरह से समूचे पश्चिम बंगाल में मौजूदा सरकार ने अराजकता की स्थिति कायम कर रखी है. इसका स्पष्ट उदाहरण पश्चिम बंगाल में जगह-जगह रामनवमी की शोभायात्रा पर भी देखने का मिला, जब राम भक्तों के ऊपर शासक दल के लोगों ने पथराव किया. भाजपा नेताओं के वाहनों पर तोड़फोड़ की गयी. शांतिपूर्वक जा रहे रामनवमी के जुलूस पर हमला किया गया.
Also Read: पश्चिम बंगाल में रामनवमी जुलूस पर पथराव, भाजपा नेताओं के वाहन पर हमला, TMC ने BJP पर लगाया आरोप
हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग
भाजपा नेता ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल की हिंसात्मक नीति का नमूना देखने को मिला. हम इस तरह की घटना कथित रूप से प्रतिवाद करते हैं. इसी प्रतिवाद के तहत आज हम लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन जताया है. भाजपा ने मांग की है कि रामनवमी जुलूस पर किए गए हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की जाए.
मौके पर अन्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत ढाली, युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज जायसवाल, सुदीन गोराई, आनंद कुमार, राजगुरु विश्वकर्मा, नेपाल मुजूमदार, राजेश रजक, चंदन पासवान आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि हावड़ा के बाद रविवार को हुगली के रिसडा में रामनवमी की जुलूस पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. जिसे लेकर हिंदू धर्म मानने वालों में रोष है.