भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में BJP ने पुलिस मुख्यालय घेरा, शाम को रिहा हुए सुकांत मजूमदार
पश्चिम बंगाल में मोमिनपुर मामला धीरे-धीरे जोर पकड़ते जा रहा है.इसके प्रतिवाद में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा से राजभवन तक रैली निकाली और अस्थायी राज्यपाल ला गणेशन से मुलाकात की. पश्चिम बंगाल में जगह-जगह पर भाजपा समर्थकों का प्रदर्शन जारी है. वहीं शाम सुकांत मजूमदार हुए रिहा.
पश्चिम बंगाल में मोमिनपुर मामला धीरे -धीरे जोर पकड़ते जा रहा है.सोमवार को जहां प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ( sukant majumdar )को पुलिस ने मोमिनपुर के घटनास्थल तक जाने की अनुमति नहीं दी वहीं पर उन्हें गिरफ्तार कर लालबाजार ले गई. इसके प्रतिवाद में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (Subhendu Adhikari) ने विधानसभा से राजभवन तक रैली निकाली और अस्थायी राज्यपाल ला गणेशन से मुलाकात की. शुभेंदु अधिकारी और बीजेपी के विधायकों ने हाथों में पोस्टर लिए हुए थे और ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.भाजपा समर्थकों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सुकांत मजूमदार को रिहा कर दिया है.
Also Read: अनुब्रत मंडल के खिलाफ गवाही दे सकती हैं तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय, CBI की चार्जशीट में खुलासा
शुभेन्दु अधिकारी पहुंचे लालबाजार ,एनआईए जांच की मांग
शुभेन्दु अधिकारी इस हंगामे के बीच लालबाजार पहुंचे जहां वह सीपी से मुलाकात की जिसके बाद से प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को रिहा कर दिया गया. गौरतलब है कि शुभेन्दु अधिकारी ने इस मामले में एनआईए जांच कराने की मांग भी रखी है. वहीं रैली के दौरान शुभेन्दु अधिकारी ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भी नजर आ रहे थे.पूरे बंगाल में भाजपा समर्थकों की ओर से जगह जगह पर रैलियां निकाली गई . मिली जानकारी के अनुसार मोमिनपुर में 14 अक्टूबर तक के लिये 144 धारा लागू कर दी गई है.
हिंदू अल्पसंख्यक बन रहे टारगेट : स्वपन दासगुप्ता
स्वपन दासगुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र और कहां कि बंगाल में हिंदू अल्पसंख्यक को टारगेट किया जा रहा है इस पर भाजपा को ध्यान देने की बेहद जरुरत है. वहीं उन्होंने ट्वीट किया कि कोलकाता के मोमिनपुर-एकबालपुर क्षेत्र में हिंदू अल्पसंख्यकों के व्यवसायों और संपत्ति को निशाना बनाने वाली भीड़ की हिंसा चिंताजनक है. यह विकृत सशक्तिकरण से उपजा है, जो इस विश्वास से उत्पन्न होता है कि एक समुदाय कानून और नागरिक जिम्मेदारी के मानदंडों से ऊपर है.
Also Read: कोलकाता: मोमिनपुर हिंसा के बाद धारा 144 लागू, सुकांत हिरासत में, सेंट्रल फोर्स की तैनाती की मांग
बर्दवान में भाजपा का फूटा गुस्सा, सड़क अवरोध
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार की गिरफ्तारी के खिलाफ बर्दवान शहर के भाजपा जिला पार्टी के नेताओं का भी अक्रोश फूट पड़ा है. बिरहाटा घड़ी चौराहे पर जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष अभिजीत ता के नेतृत्व में सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जिला भाजपा पार्टी उपाध्यक्ष रमन शर्मा समेत अन्य जिला भाजपा के नेता तथा सैकड़ों की तादात में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक भी शामिल हुए. वहीं भाजपा नेता अभिजीत ता का कहना है कि राज्य में लोकतांत्रिक रूप से हमारे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है .राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से धराशाई हो गई है .भ्रष्टाचार चारों तरफ फैल गया है.
Also Read: West Bengal : मोमिनपुर हिंसा मामले में अब तक 4 एफआईआर दर्ज, 40 की हुई गिरफ्तारी