बंगाल चुनाव 2021: पीएम मोदी की बंगाल यात्रा से पहले भाजपा ने 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की

BJP Candidate List: केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी दी. इसमें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बारुईपुर पूर्व विधानसभा सीट पर पार्टी ने चंदन मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है. फाल्ता विधानसभा क्षेत्र से विधान पारुई को उतारने का फैसला हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 10:05 PM

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बंगाल चुनाव 2021 के तीसरे चरण के लिए अपने 4 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने बारुईपुर पूर्व (एससी), फाल्ता, उलुबेड़िया दक्षिण और जगतबल्लभपुर के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी दी. इसमें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बारुईपुर पूर्व विधानसभा सीट पर पार्टी ने चंदन मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है. फाल्ता विधानसभा क्षेत्र से विधान पारुई को उतारने का फैसला हुआ है.

उलुबेड़िया दक्षिण सीट पर पापिया अधिकारी को टिकट दिया गया है, तो जगतबल्लभपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अनुपम घोष पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

Also Read: Bengal Elections 2021 TMC Manifesto: ‘दीदी के 10 अंगीकार’ में हर साल 5 लाख लोगों को रोजगार और 10 लाख एमएसएमई का ममता ने किया वादा

उल्लेखनीय है कि बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सभी 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जबकि माकपा ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने अब तक चौथे चरण तक के ही उम्मीदवारों की घोषणा की है.

उम्मीद की जा रही थी कि 17 मार्च को पार्टी अगले कई चरणों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करेगी, लेकिन भाजपा के एक सांसद के निधन की वजह से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रद्द कर दी गयी. भाजपा चार चरणों में 120 से अधिक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.

Also Read: बंगाल के संग्राम में 18 को ‘मोदी-मोदी’… ‘मिशन बंगाल-2’ में BJP के स्टार प्रचारक की पुरुलिया में मेगा रैली

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version