11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी के अमृत महोत्सव पर भाजपा की संकल्प यात्रा, खरसावां के आकर्षिणी मंदिर से शहीद स्थल तक निकली यात्रा

आजादी के 75वें वर्षगांठ के मौके पर अमृत महाेत्सव के तहत भाजपा ने संकल्प यात्रा निकाली. खरसावां के आकर्षिणी मंदिर से शहीद पार्क तक संकल्प यात्रा निकाली गयी. इसके बाद पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उन्हें नमन किया गया.

Jharkhand News (शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला) : भाजपा की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आजादी के 75वें वर्षगांठ अमृत महोत्सव पर संकल्प यात्रा निकाली गयी. भाजपा युवा मोर्चा की सरायकेला-खरसावां जिला समिति की ओर से निकाली गयी संकल्प यात्रा में पार्टी कार्यकर्ता खरसावां के आकर्षिणी मंदिर से करीब साढ़े पांच किमी पैदल चल कर शहीद स्थल पहुंचे. शहीद पार्क पहुंच कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये. इस दौरान पार्टी नेताओं ने पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में नारे लगाये.

अटल बिहारी की मूल्य व आदर्श आधारित जीवन हमारी प्रेरणा है : जेबी तुबिद

मौके पर जिला प्रभारी जेबी तुबिद ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन का क्षण-क्षण भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने के लिए समर्पित रहा. स्वर्गयी वाजपेयी जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व वाले जननेता को पाकर भारतीय राजनीति धन्य हुई है. उनके मूल्यों व आदर्शों पर आधारित जीवन हम करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए एक अनमोल धरोहर है.

वहीं, जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि स्वर्गीय वाजपेयी ने अपने दृढ़ निश्चय व दूरदर्शिता से देश में सुशासन व विकास को चरितार्थ कर हर भारतवासी के जीवन को स्पर्श किया. साथ ही पूरे विश्व को अटल भारत के साहस व सामर्थ्य से परिचित कराया.

Also Read: झारखंड के लातेहार से जुड़ी हैं पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की कई यादें, बेतला पार्क में की थी हाथी की सवारी

इसके अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा कि देश की धरा, समय-समय पर कुछ ऐसी हस्तियों को जन्म देकर पोषित करती है, जो युग पुरुष कहलाने के हकदार बन जाते हैं. अपनी योग्यता से हर एक को प्रभावित करते हैं. अपनी ओर आकृष्ट करते हैं और फिर अपनी विचारधारा से पूरे देश की जन-जन को अपने रंग में रंग लेते हैं. उन हस्तियों में एक हैं स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्या ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वाजपेयी एक युगदृष्टा थे. वे भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा पथ प्रदर्शक और प्रेरणा के श्रोत बने रहेंगे.

इस संकल्प यात्रा में जिला प्रभारी जेबी तुबिद, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्या, उपाध्यक्ष विश्वजीत प्रधान, दीपक माझी, मोनिका घोष, अमित केशरी, सुशील षाड़ंगी, लखीराम मुंडा, सत्येंद्र कुम्हार, प्रदीप सिंहदेव, प्रदीप मुखर्जी, मिलन सिन्हा, मोंटी सेन गुप्ता, अनिसा सिन्हा, रूपा पति, पिंकी मोदक, युधिष्ठिर महतो, मो मुजाहिद खान, सत्य प्रकाश महतो, प्रशांत महतो, दीपक सिंह, विवेका प्रधान, अभिनाश खंडेलवाल, होपना सोरेन, नयन नायक, मंजू बोदरा, अनिता सोया, लाल सिंह सोय, प्रकाश मुखी, मोहन मुखी, नयन नायक, समीर नायक, राउतु हाईबुरु आदि उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें