हेमंत सोरेन सरकार के काम से भाजपा भयभीत, गढ़वा में गरजे झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. सबको सम्मान मिलेगा. हमारी सरकार सबकी सेवा करेगी. हर धर्म के लोगों को मान-सम्मान के साथ जीने का झारखंड में अवसर मिलेगा.

By Mithilesh Jha | February 10, 2024 4:17 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शनिवार (10 फरवरी) को गढ़वा की धरती से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने ऐसे-ऐसे काम कर दिए हैं कि भाजपा भयभीत है. इसलिए उसने हेमंत बाबू को केंद्रीय एजेंसी की मदद से झूठे केस में फंसाया और जेल भेज दिया.

गढ़वा के लोगों को मिला अबुआ आवास

गढ़वा में अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. सबको सम्मान मिलेगा. हमारी सरकार सबकी सेवा करेगी. हर धर्म के लोगों को मान-सम्मान के साथ जीने का झारखंड में अवसर मिलेगा. किसी के साथ ऊंच-नीच का भेदभाव नहीं होगा. गांव से ही हमारी सरकार चलेगी. गांव और शहर की खाई को मिटा देंगे. हम सब भाई-भाई हैं.

Also Read: चंपाई सोरेन ने दी 456.6 करोड़ की पलामू पाईपलाइन सिंचाई योजना की सौगात, बोले- आदर्श झारखंड बनाएंगे

झारखंड को बेहतर प्रदेश बनाएंगे : चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड को हम एक बेहतर प्रदेश बनाएंगे. सबको शिक्षा मिलेगा, सबको चिकित्सा की सुविधा मिलेगी और सबको रोजगार मिलेगा. हम ऐसा प्रदेश बनाएंगे, जिसमें कोई भेदभाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आज हमने पलामू में पलामू पाईपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. इससे किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा. 12 महीने खेतों को पानी मिलेगा, तो उपज बढ़ेगी. किसान समृद्ध होंगे. इसी सोच के साथ हेमंत बाबू ने इस योजना की कल्पना की थी. ऐसी ही योजना संताल परगना और कोल्हान के लिए भी शुरू की जाएगी.

हेमंत सोरेन सरकार के काम से भाजपा भयभीत, गढ़वा में गरजे झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन 3

झारखंड के युवाओं को नौकरी के लिए नहीं जाना होगा बाहर

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार ने नियम बना दिया है कि झारखंड के युवाओं को झारखंड में ही नौकरी मिलेगी. झारखंड में हजारों कंपनियां हैं. उन कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने का कानून हेमंत बाबू की सरकार ने बना दिया. अब हमारे राज्य के युवाओं को नौकरी करने के लिए कहीं और नहीं जाना होगा. बच्चों की पढ़ाई के लिए हमारी सरकार ने मॉडल स्कूल बनाए हैं. उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की है.

Also Read: कोल्हान को ‘अबुआ आवास योजना’ की सौगात, अफसरों से बोले चंपाई सोरेन- गरीबों के साथ न हो अन्याय

झारखंड के साथ केंद्र ने किया धोखा

चंपाई सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के साथ अन्याय किया. धोखा किया. आठ लाख पीएम आवास की सूची बनी, लेकिन आवास के पैसे नहीं मिले. बार-बार हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से आग्रह किया, लेकिन पैसे नहीं मिले. इसके बाद हेमंत बाबू ने अबुआ आवास योजना की परिकल्पना की. हम 20 लाख परिवारों को अबुआ आवास योजना देंगे. वर्ष 2027 तक झारखंड में सबके पास अपना पक्का मकान होगा.

Next Article

Exit mobile version