राहुल गांधी के कदमों की आहट से घबराया केंद्र, झारखंड में सरकार को मिला ‘न्याय’, पाकुड़ में बोले राजेश ठाकुर

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के झारखंड में प्रवेश से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि सरकार को न्याय मिल गया है. आम जनता को भी न्याय दिलाएंगे. और क्या-क्या कहा, यहां पढ़ें...

By Mithilesh Jha | February 2, 2024 1:33 PM

पाकुड़, रमेश भगत : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुक्रवार (2 फरवरी 2024) को पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश करेगी. झारखंड में राहुल गांधी की यह यात्रा पाकुड़ से शुरू होगी. राहुल गांधी की यात्रा के झारखंड में प्रवेश से पहले कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के कदमों की आहट से केंद्र सरकार घबरा गई है. उनके कदम हमारे लिए शुभ हैं. उनके झारखंड में कदम पड़ने से पहले ही हमारी सरकार बन गई.


हमने भाजपा को घुटनों पर ला दिया, उसकी साजिशों को नाकाम किया

प्रभात खबर को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राजेश ठाकुर ने झारखंड में सरकार गठन और चंपई सोरेन के शपथ ग्रहण में हुई देरी पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घुटनों पर ला दिया है. उसकी तमाम साजिशों को नाकाम कर दिया है.

Also Read: झारखंड : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राजेश ठाकुर-आलमगीर व सुबोध भी हुए शामिल
पाकुड़ के लिए आने वाली है खुशखबरी : राजेश ठाकुर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आप पाकुड़ के लोग हैं. आपको बताने की जरूरत नहीं है. आपके लिए खुशखबरी आने वाली है. हालांकि, क्या खुशखबरी आने वाली है, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया.

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के संदेश को कमजोर करने का प्रयास

राजेश ठाकुर ने कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के संदेश को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा था. हमने उस पर फतह हासिल की है. राहुल गांधी की कदमों की आहट से हम फिर से झारखंड में सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ‘न्याय का हक मिलने तक’ जो यात्रा निकाली है, उस न्याय को हमने सुनिश्चित कर दिया है.

Also Read: झारखंड: कांग्रेस को बनाएं मजबूत, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को पहुंचाएं घर-घर, बोले राजेश ठाकुर
राहुल गांधी के कदम हमारे लिए शुभ

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता ने कहा कि राहुल गांधी के कदम हमारे लिए शुभ हैं. कहा कि आप सभी जानते हैं कि सरकार को अस्थिर करने की साजिश चल रही थी. हमने इससे लोहा लिया. एकजुटता का परिचय दिया. गठबंधन धर्म का कांग्रेस ने सही तरीके से निर्वहन किया और फिर से झारखंड में हमारी सरकार बनी है.

राहुल गांधी आ रहे हैं, आज सरकार को ‘न्याय’ मिला है : राजेश ठाकुर

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आ रहे हैं. आज सिर्फ सरकार को न्याय मिला है, हमें अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना है. राहुल गांधी से लाखों लोग जुड़े हैं. राहुल गांधी जननायक बनकर उभरे हैं. लोगों की आवाज बने हैं. वह लोगों को न्याय दिलाने के लिए यात्रा पर निकले हैं.

Also Read: लोकसभा चुनाव को लेकर मिशन मोड में जुटी कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बैठक में दिया ये मंत्र
राहुल गांधी के आने से पहले झारखंड में सरकार बन गई

राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के आने से पहले झारखंड में सरकार बन गई. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने की कवायद में लगी रहती है. उसने एकजुटता का प्रदर्शन किया और झारखंड में फिर से महागठबंधन की सरकार बनाई. राहुल गांधी के कदमों की आहट से घबराकर उन लोगों को कदम पीछे खींचने के लिए मजबूर होना पड़ा, जो सरकार को अस्थिर करने की साजिश कर रह हे थे.

विरोधी शक्तियों को नेश्तनाबूद किया

राजेश ठाकुर ने कहा कि ऐसी तमाम शक्तियों को हमने नेश्तनाबूद किया है, जिन्होंने गठबंधन में मतभेद की अफवाह फैलाई. लेकिन, हमने उनकी साजिशों को नाकाम किया. विधायकों को राज्य से बाहर भेजने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये लोग खेल कर रहे थे. इसको विफल करने के लिए रणनीति के तहत कई चीजें करनी पड़ती है.

अपनी-अपनी रणनीति है : राजेश ठाकुर

राजेश ठाकुर ने कहा कि इसके कई मायने होते हैं. झारखंड में कोई बात होती, तो यहीं तक दबकर रह जाती. जैसे ही विधायकों के बाहर जाने की बात आई, देश-दुनिया में मीडिया ने बताना शुरू कर दिया कि झारखंड की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है. रणनीति है अपनी-अपनी. वे लोग सोच रहे थे कि हमारे अंदर फूट है. हम समझ रहे थे कि कैसे इन्हें घुटनों के बल लाना है. हमने ऐसा किया.

Next Article

Exit mobile version