राउरकेला. भाजपा युवा मोर्चा की पानपोष सांगठनिक जिला कमेटी ने नवदास हत्याकांड को लेकर रविवार को राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर हत्याकांड में परदे के पीछे छिपे मास्टर माइंड को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक माह से क्राइम ब्रांच द्वारा हत्यारोपी बर्खास्त पुलिस एएसआइ को गिरफ्तार करने के बाद भी इस हत्याकांड के रहस्य का पता नहीं चल पाया है. ऐसे में अब इस मामले की जांच सीबीआइ से करायी जाये. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का पुतला फूंककर भी अपनी नाराजगी का इजहार किया.
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकुश वर्मा की अगुआई में उदितनगर महानगर निगम चाैक से आंबेडकर चौक तक एक रैली निकाली गयी. इस दौरान यहां पर नवदास हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, परी हत्याकांड को लेकर बीजद नेता अरुण साहू, माहांगा दोहरे हत्याकांड को लेकर बीजद नेता प्रताप जेना तथा ममिता मेहर हत्याकांड को लेकर बीजद नेता दिव्यशंकर मिश्र का पुतला फूंका गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि झारसुगुड़ा की राजनीति से लेकर कारोबार में दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नवदास की अच्छी पैठ थी.लेकिन, सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ लोगों को यह नागवार गुजरता था.
इस हत्याकांड का रहस्य क्या है तथा इसके पीछे का मास्टर माइंड कौन है, इसे सामने लाने के लिए सीबीआइ जांच जरूरी है. यदि दिनहाड़े सूबे के एक स्वास्थ्य मंत्री की हत्या होती है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है, इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की भी मांग की. प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निहार राय, जगबंधु बेहरा, दिलीप दास, भगवान राउत, प्रबाल बारिक, बिंदर सिंह, आइ राजा रमेश, शेख मुजाहिद, भवानी कवि, सरोज दास, भगवान महापात्र, विजय पाणिग्राही, सूर्यकांत महंती, युधिष्ठिर पंडा, अमीय दास, आसु कुरैशी, प्रसादिनी मल्लिक, सस्मिता साहू, अंजली महाराणा, केदार बारिक, मो राजा, मो नसीर, टुबु गोस्वामी, विदेशी समासी, अविनाश जेना, इंदरदेव सिंह, बापी सेनापति, जयंत मंगराज, प्रभास जेना, गौरव सिंह, राजू सिंह, बादल शतपथी, आशीष महाराणा, तपन शर्मा, हैप्पी पटनायक, विकास कछुआ व अन्य शामिल रहे.