UP MLC Chunav: बरेली-रामपुर एमएलसी सीट से भाजपा-सपा प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र, रोचक समीकरण
रामपुर-बरेली एमएलसी सीट से छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अच्छन अंसारी पहले ही दिन नामांकन दाखिल कर चुके हैं. इस कारण छह प्रत्याशी मैदान में हैं. अब 23 मार्च को नामांकन पत्र वापसी होगी.
Bareilly News: रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकरण (एमएलसी) सीट से भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह और सपा प्रत्याशी मसकुर अहमद मुन्ना,निर्दलीय प्रत्याशी द्वारका प्रसाद, शादाब बेगम, पूरनलाल आदि ने नामांकन के अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल किया है. रामपुर-बरेली एमएलसी सीट से छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अच्छन अंसारी पहले ही दिन नामांकन दाखिल कर चुके हैं. इस कारण छह प्रत्याशी मैदान में हैं. अब 23 मार्च को नामांकन पत्र वापसी होगी.
जानें वोटर्स की गणित
रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर नौ मार्च को मतदान होगा.यहां 4885 मतदाता हैं. सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था. जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह ने आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, मीरगंज विधायक डॉ.डीसी वर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मेयर उमेश गौतम,जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल आदि प्रमुख नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.
भाजपा प्रत्याशी ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए
भाजपा प्रत्याशी ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.सपा प्रत्याशी मशकूर अहमद मुन्ना ने विधायक अताउर्रहमान, शहजिल इस्लाम, अब्दुल्ला आजम खां, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम ख़ाँ सुल्तानी, शमीम अहमद आदि के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. सपा प्रत्याशी ने भी दो नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नवाबगंज के द्वारका प्रसाद, रामपुर की निर्दलीय प्रत्याशी शादाब बेगम, फतेहगंज की ग्राम पंचायत माधौपुर के पूरन लाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस सीट से छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. मगर, 23 मार्च को नाम वापसी होगी. इसके बाद ही कितने प्रत्याशी मैदान में हैं. यह तय होगा. हालांकि, इस सीट से 26 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे थे. मगर चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाएं हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद