अलीगढ़ पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने I.N.D.I.A. को इतिहास से सीख लेने की दी सलाह
2024 के लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार बैठकें की जा रही हैं. शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह की मौजूदगी में ब्रज क्षेत्र की बैठक हुई.
अलीगढ़ : अलीगढ़ में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार बैठक की जा रही हैं. इसमें 2024 के चुनावों का माहौल तैयार किया जा सकें, इसको लेकर आज भी ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह की मौजूदगी में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बैठक में शिरकत की गई. जहां भाजपाइयों के द्वारा मौजूदा सरकार के जमकर कसीदे पढ़े गये . साथ ही मौजूदा सरकार को गरीबों की सरकार बताया है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया मौजूदा सरकार में गरीबों को तरह-तरह की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. साथ ही मौजूदा सरकार में आम जनता को तरह-तरह की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है.
इतिहास में देख चुके हैं गठबंधन का हश्र
उन्होंने कहा कि गठबंधन का इतिहास देख चुके हैं. चुनाव के समय यह लोग जनता के मुद्दे से ध्यान भटकाते हैं. यह अपनी विपक्ष की भूमिका से बचते हुए गठबंधन की बात करते हैं. बाद में गठबंधन के प्रतिनिधियों की कोई प्रतिबद्धता नहीं होती. उन्होंने कहा कि 1996 में मिली जुली सरकार बनी थी. जिसमें कांग्रेस ने क्या हश्र किया. 1989 में चंद्रशेखर, वीपी सिंह की सरकार बनी, क्या हश्र हुआ. 1998 में देवगौड़ा की सरकार का हश्र देख चुके हैं, गुजराल के समय में भी देख चुके हैं. यह लोग तात्कालिक परिस्थितियों में जनता का ध्यान भटकते हैं और अपने भ्रष्टाचार के साम्राज्य जो खड़े किये हैं. उससे ध्यान भटकने के लिए यह गठबंधन का खेल खेल रहे हैं, लेकिन देश की जनता इनके बारे में सब जानती है.
अन्य सरकारों में परिवारवाद हुआ करता था
मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अन्य सरकारों में परिवारवाद हुआ करता था, लेकिन भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास करने वाली सरकार है. भाजपा सरकार में किसी का भी उत्पीड़न नहीं होने दिया जा रहा. यही कारण है लोग भाजपा की ओर आकर्षित हो रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले लगातार भाजपाइयों का दौरा हर जगह दिखाई दे रहा है. जिससे 2024 में भाजपा फिर से सिंहासन की दहलीज तक पहुंच सकें. इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. शुक्रवार को अलीगढ़ के निजी गेस्ट हाउस में ब्रज क्षेत्र की बैठक के आयोजन के दौरान दर्जनों भाजपाइयों का जमावड़ा लगा रहा. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के अध्यक्ष व ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष के द्वारा बैठक ली गई.
Also Read: अलीगढ़ : राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं ने रोड जाम किया, धरना पर बैठे
पहले दंगाइयों के साथ खड़ी रहती थी सरकार
उन्होंने कहा कि 2012 से 17 तक पूरा उत्तर प्रदेश दंगाइयों के हवाले था और समाजवादी पार्टी की सरकार दंगाइयों के साथ खड़ी थी. यह दंगाइयों के साथ खड़े रहने वाले लोग धार्मिक आस्थाओं के बारे में आगे बढ़ रहे हैं तो यह भाजपा के विचारधारा की जीत है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जनता ने हमें भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए जनादेश दिया है. जो भी दोषी है, अनैतिक लाभ लेकर अपना साम्राज्य खड़ा किया है. सरकार सब पर कार्रवाई करेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग राज्य बनाए जाने के सवाल पर कहा कि मेरी पार्टी का स्पष्ट मत है कि राज्य पुनर्गठन आयोग बने. उसके समर्थक हैं. उसके आधार पर कार्रवाई हो. उस पर सरकार और पार्टी आगे बढ़ सकती है.
कारसेवकों का नरसंहार किया था मुलायम सरकार ने
अयोध्या में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पर उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है. बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने आंदोलन किया. उन्होंने कहा कि आज से 30 साल पहले मुलायम सिंह की सरकार में करसेवा करने गए निहत्थे लोगों का नरसंहार किया गया. बड़ी संख्या में उनकी हत्याएं की गई. हमारी सरकार माननीय न्यायालय के आदेश पर राम मंदिर का निर्माण कर रही है. हम लोगों के जीवन काल में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. यह हमारी संस्कृति, आस्था, विरासत का स्वरूप है.
भाजपा को बताया अनुशासित दल,
वही, अलीगढ़ में सांसद का वीडियो और एक लेटर वायरल होने के सवाल पर कहा कि सार्वजनिक जीवन में इस प्रकार की चीज समाने आती रहती हैं, लेकिन हम लोग अनुशासित दल के लोग है. हमारे संज्ञान में इस तरह के विषय आते हैं. हम लोग अपने कार्यकर्ताओं पर नियमानुसार कार्रवाई करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा अगर कोई मामला है तो उस पर संज्ञान में लेकर कार्रवाई करेंगे.