25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- राज्य का विकास ठप, किसी को नहीं मिली नौकरी

Jharkhand news, Saraikela news : झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश इन दिनों कोल्हान दौरे पर हैं. इस दौरान पार्टी की सांगठनिक स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित बीजेपी पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में श्री प्रकाश ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. वहीं, हेमंत सरकार पर भी जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के बने एक साल होने को है. राज्य में विकास नहीं के बराबर है. राज्य सरकार सिर्फ कागजी खानापूर्ति में व्यस्त है.

Jharkhand news, Saraikela news : सरायकेला : झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश इन दिनों कोल्हान दौरे पर हैं. इस दौरान पार्टी की सांगठनिक स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित बीजेपी पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में श्री प्रकाश ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. वहीं, हेमंत सरकार पर भी जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के बने एक साल होने को है. राज्य में विकास नहीं के बराबर है. राज्य सरकार सिर्फ कागजी खानापूर्ति में व्यस्त है.

बैठक को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश कहा कि सभी कार्यकर्ता यहां से संघर्ष का संकल्प लेकर जाएं. यह जिला सांगठनिक कार्य को दायित्व के साथ निर्वहन करने में सबसे अग्रणी है. जल्द ही प्रत्येक मंडलों में संगठन के द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी जायेगी, जिसमें कार्यकर्ताओं को भाग लेना आवश्यक है.

बैठक को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश कहा कि सभी कार्यकर्ता यहां से संघर्ष का संकल्प लेकर जाएं. यह जिला सांगठनिक कार्य को दायित्व के साथ निर्वहन करने में सबसे अग्रणी है. जल्द ही प्रत्येक मंडलों में संगठन के द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी जायेगी, जिसमें कार्यकर्ताओं को भाग लेना आवश्यक है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : हटिया से खुलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के ठहराव और समय में हुआ बदलाव, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
एक साल में नहीं दे सकी एक भी नौकरी

श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य की वर्तमान प्रदेश सरकार मधु कोड़ा सरकार से भी ज्यादा भ्रष्ट है. सरकार अपने शासन के एक वर्ष पूरे कर लिए, लेकिन एक भी युवा को नौकरी नहीं दे पायी और न ही किसानों का ऋण माफ किया. इस शासन में अब यूरिया तक की कालाबाजारी होती है. सरकार के वित्त मंत्री कहते हैं हम धान की फसल को नहीं खरीदेंगे, जिससे इनकी मंशा साफ दिखती है.

प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार को आदिवासी विरोधी सरकार करार देते हुए कहा कि यह सरकार आदिवासियों के लिए झूठा प्रेम दिखाती है. सरकार के एक वर्ष के शासनकाल में अब तक 1300 से ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं हो चुकी है. सरकार सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा जैसे मूलभूत विषयों पर एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकी है. अब तक कि सबसे कम बजट खर्च करने वाली सरकार है.

पंचायत चुनाव पर आड़े हाथ लेते श्री प्रकाश ने कहा कि सरकार खुद ही नहीं चाहती कि राज्य में स्थानीय निकाय के चुनाव हो, क्योंकि अगर चुनाव नहीं होंगे, तो सरकारी अधिकारियों के द्वारा पैसे का बंदरबांट होगा. इस बात के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय पर एक दिन का धरना प्रदर्शन भी करेंगे.

Also Read: गाय की नई नस्ल तैयार कर रहे हैं धौनी, झारखंड के किसानों को मुफ्त में देने की है योजना
चुनाव हारे, पर मैदान नहीं हारे हैं

उन्होंने कहा कि व्यक्ति आते- जाते रहेंगे, लेकिन पार्टी के सिद्धांत का ज्यादा महत्व है. हम चुनाव हारे हैं, मैदान नहीं हारें हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि ऐसी जनविरोधी सरकार को हमें उखाड़ फेंकना है.

जिला कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय महतो ने की. इसके अलावा आदित्यपुर नगर निगम के महापौर विनोद श्रीवास्तव, जिला प्रभारी जेबी तुबिद, सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, शैलेन्द्र सिंह, नंदजी प्रसाद, गणेश माहली, राजा सिंहदेव, निरंजन मिश्रा, मधु गोराई, मंजू बोदरा, ठाकुरदास महतो, खूंटी सिंह सरदार, मनोज तिवारी, कुबेर षाड़ंगी, सूर्या देवी, कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी, राकेश मिश्रा, मनोरंजन सिंह, ललन शुक्ला, सोहन सिंह, दिवाकर सिंह, रमेश हांसदा, डॉ मनोज, सुनील श्रीवास्तव, उषा पांडे सहित कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें