14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की पत्नी को बताया कोरोना पॉजिटिव, मामला दर्ज

बेतिया : बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल की चिकित्सक पत्नी डॉक्टर मंजू चौधरी को कोरोना संक्रमित बता कर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

बेतिया : बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल की चिकित्सक पत्नी डॉक्टर मंजू चौधरी को कोरोना संक्रमित बता कर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

सोची समझी साजिश के तहत फैलाया गया अफवाह : डॉ मंजू चौधरी

मंजू चौधरी ने अपनी शिकायत में बताया है कि शुक्रवार की सुबह शुभचिंतकों ने उन्हें जानकारी दी कि नामजद अभियुक्तों ने सोशल मीडिया पर झूठ और अफवाह फैला दिया है कि वह कोरोना संक्रमित हो गयी हैं. ऐसा सोची समझी साजिश के तहत उन्हें और उनके पति डॉक्टर संजय जायसवाल की छवि को धूमिल करने के लिए किया गया है.

Undefined
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की पत्नी को बताया कोरोना पॉजिटिव, मामला दर्ज 2
क्या है फेसबुक पोस्ट में?

सोशल मीडिया पर गुरुवार की देर रात से अचानक खबर फैला दी गयी कि बेतिया की जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मंजू चौधरी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं. साथ ही लिखा गया है कि आप सभी से निवेदन है कि जो भी उनके संपर्क में आया है, उसे तुरंत सूचित करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

सऊदी अरब के रियाद से किया फेसबुक लाइव

एक आरोपित निपु खान ने सऊदी अरब के रियाद से फेसबुक लाइव किया है. आरोप है कि निपु खान के पोस्ट के बाद ‘अपना बेतिया’ ग्रुप के आकाश कुमार ने पोस्ट किया. उसके बाद राहुल कुमार ने व्हाट्सएप पर वायरल किया है.

क्या कहते हैं अधिकारी?

थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि डॉक्टर मंजू चौधरी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करनेवाले बेतिया निवासी निपु खान ने ‘अपना बेतिया’ ग्रुप के आकाश कुमार और व्हाट्सएप पर झूठा संदेश वायरल करनेवाले राहुल कुमार को नामजद किया गया है. पुलिस की तकनीकी सेल के अधिकारी मामले की छानबीन में जुट गये हैं. उन्होंने कहा है कि दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें