BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का ऐलान, 13 सितंबर को नबान्न अभियान, ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ आंदोलन
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव है. इसे लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गई हैं. तृणमूल कांग्रेस के साथ भाजपा भी अपनी ताकत बढ़ाने में जुट गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वे नबान्न अभियान में झंडा और डंडा साथ लेकर जाएंगे.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव है. पंचायत चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गई हैं. हर राजनीतिक पार्टियां अपने तरीके से लोगों को लुभाने में लगी हुई हैं. तृणमूल कांग्रेस के साथ भाजपा भी अपनी ताकत बढ़ाने में जुट गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वे नबान्न अभियान में झंडा और डंडा साथ लेकर जाएंगे. 13 सितंबर को बीजेपी ने राज्य सचिवालय नबान्न अभियान का आह्वान करते हुए ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया.
ईडी और सीबीआई ने शुरू की जांच
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि ईडी और सीबीआई ने अभी खेलना शुरू किया है. खोकाबाबू को बुलाया है. अमित शाह को पप्पू कहा जा रहा है. खुद अप्पू (अभिषेक बनर्जी) हैं. बुआ (ममता बनर्जी) की वजह से जगह मिली है. अगर वह बीजेपी में होते तो मैं उन्हें बूथ अध्यक्ष नहीं बनाता. 13 सितंबर को बीजेपी ने राज्य सचिवालय नबान्न अभियान का आह्वान करते हुए ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया. राज्य में बीजेपी इसकी तैयारी कर रही है.
भाजपा का‘चोर धरो, जेल भरो’ अभियान शुरू
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला और तस्करी मामलों के खुलासा के बाद बीजेपी ने ‘चोर धरो, जेल भरो’ अभियान शुरू किया है. जिले-जिले में आंदोलन किया जा रहा है और प्रदर्शन किया जा रहा है. 13 सितंबर को बीजेपी ने राज्य सचिवालय नबान्न अभियान का आह्वान करते हुए ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है.
Also Read: हावड़ा-बर्दवान रेल सेवा ठप होने से यात्रियों में मची हड़कंप, जानें कौन-कौन सी ट्रेनें हुई रद्द
Posted By : Guru Swarup Mishra