पश्चिम बंगाल : लोकल ट्रेन से बशीरहाट के लिये रवाना हुए सुकांत मजूमदार, इलाके में धारा 144 लागू,पुलिस बल तैनात
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है. यह धारा 144 बशीरहाट जिला पुलिस कार्यालय परिसर यानी संग्रामपुर क्षेत्र के 500 मीटर के दायरे में लागू रहेगी. सुबह से ही इलाके में माइकिंग करायी जा रही है.
बीजेपी की बशीरहाट में पुलिस अधीक्षक कार्यालय को घेरने की योजना है. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) करेंगे. हालांकि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है. यह धारा 144 बशीरहाट जिला पुलिस कार्यालय परिसर यानी संग्रामपुर क्षेत्र के 500 मीटर के दायरे में लागू रहेगी. सुबह से ही इलाके में माइकिंग करायी जा रही है. अगर कहीं भी भीड़ दिखी तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.
लोकल ट्रेन से बशीरहाट के लिये रवाना हुए सुकांत मजूमदार
सुकांत मजूमदार को डर है कि अगर वह सड़क पर निकले तो पुलिस उन्हें रोक सकती है. इसलिए उन्होंने हृदयपुर स्टेशन से लोकल ट्रेन पकड़ी और बशीरहाट के लिए निकल पड़े. कुल 30 लोगों का टिकट काटा गया है. उन्होंने कहा कि उनका इरादा कानून तोड़ने का नहीं है. लेकिन वे पुलिस के हाथों से बचते हुए किसी भी तरह बशीरहाट पहुंचेंगे. इसलिए कार की बजाय लोकल ट्रेन से जाने का फैसला किया गया है.
Also Read: पश्चिम बंगाल : तृणमूल प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को करेगा संदेशखाली का दौरा