राजनीतिक हिंसा व फर्जी वैक्सीन पर सरकार को घेरेगी भाजपा, बोले प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष
बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि राजनीतिक हिंसा और फर्जी वैक्सीन मामले में पार्टी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार को सड़क से सदन तक घेरेगी.
कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि राजनीतिक हिंसा और फर्जी वैक्सीन के मामले में पार्टी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार को सड़क से सदन तक घेरेगी. पार्टी की कार्य समिति की बैठक में श्री घोष ने कहा कि इन दोनों मुद्दों पर जरूरत पड़ने पर भाजपा वृहद आंदोलन करेगी.
उन्होंने कहा कि राज्य में अब भी राजनीतिक हिंसा जारी है. 31 मई से 10 जून के बीच राजनीतिक हिंसा के 3,239 मामले सामने आये हैं. वैक्सीन कांड पर उन्होंने कहा कि कैंप में तृणमूल सांसद अगर नहीं जातीं और वैक्सीन नहीं लेतीं, तो यह फर्जीवाड़ा आगे भी जारी रहता. लोग यदि बीमार पड़ते, तो तृणमूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खराब वैक्सीन देने का आरोप लगाती.
फर्जी टीकाकरण मामले में राज्य सरकार की जांच पर उन्होंने कहा कि तृणमूल का सब कुछ जाली है. उसकी वैक्सीन और एसआइटी सब फर्जी होते हैं. राज्य सरकार द्वारा करायी गयी जांच का हश्र सारधा मामले में देखा जा चुका है. उन्होंने कहा कि देबांजन देब का मामला टिप ऑफ द आइसबर्ग है.
Also Read: अलगाववादी आंदोलन से जुड़ी हैं ममता, भाजपा बंगाल विभाजन के पक्ष में नहीं, बोले दिलीप घोष
विधानसभा उपचुनाव व निकाय चुनाव के लिए पार्टी तैयार
दिलीप घोष ने दावा किया कि विधानसभा उपचुनाव और निकाय चुनावों के लिए भाजपा तैयार है. इसे लेकर उन्होंने जिलों में बैठकें भी की हैं. पार्टी ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की पार्टी में भूमिका के संबंध में उन्होंने कहा कि पार्टी के सांगठनिक कार्य में उनका और अधिक इस्तेमाल किया जायेगा. श्री अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराया है. उनका दर्जा कैबिनेट रैंक का है.
Also Read: बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष बोले- बंगाल में चल रहा है वैक्सीन सिंडिकेट, सभी शामिल
राज्यपाल पर हो रहे व्यक्तिगत हमले
राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ राज्य सरकार के टकराव पर दिलीप घोष ने कहा कि राज्यपाल पर व्यक्तिगत हमले किये जा रहे हैैं. उन्हें अपमानित किया जा रहा है. वह जहां जा रहे हैं उन्हें काले झंडे दिखाये जा रहे हैं. श्री घोष ने कहा कि भाजपा जनता और राष्ट्रहित में अपनी लड़ाई जारी रखेगी.
उन्होंने फिर दोहराया कि तृणमूल में कोई संविधान नहीं है. सब कुछ ममता बनर्जी ही हैं. अब अभिषेक बनर्जी के हाथ में पावर है. अभिषेक के पहले से जो नेता पार्टी में काम कर रहे थे वे पीछे चले गये हैं. भाइपो को ही सर्वाधिक महत्व दिया जाता.
Also Read: BJP में TMC के खबरी थे मुकुल रॉय! अर्जुन सिंह ने लगाये गंभीर आरोप, दिलीप घोष ने कही ये बात
Posted By: Mithilesh Jha