सीसामऊ विधानसभा से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को उतारने की तैयारी, पुराने नेताओ पर बीजेपी रख रही विश्वास

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. अब भाजपा सीसामऊ विधानसभा से अपने पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विशनोई को उतारने के विचार में है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2022 10:20 PM

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP assembly election 2022) को लेकर सभी राजनैतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारने में लगी हुई हैं. भाजपा ने अपने पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विशनोई को सीसामऊ विधानसभा से उतारने के विचार में है. पार्टी की ओर से मिले संकेत के अनुसार सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सलिल विशनोई ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है.

आपको बता दें कि तीन बार के विधायक, विधान परिषद सदस्य और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई ने सीसामऊ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक आर्यनगर और सीसामऊ सीट के समीकरणों को आपस में बदल कर जीत हासिल करने की तैयारी कर रही है. कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की पांच सीटों में से अकेले कानपुर में भाजपा तीन सीटें हार गई थी और इस बार ये तीनों सीटें भाजपा अपने कब्जे में करना चाह रही है.

Also Read: सपा ने बरेली की नवाबगंज और शहर सीट से इन नामों पर लगाया मुहर, सिंबल देने को बुलाया लखनऊ

आपको बता दें कि 2017 में भाजपा कानपुर की आर्यनगर, सीसामऊ, कैंट सीटें हार गई थी. इन सीटों पर भाजपा में बहुत से दावेदारों ने दावेदारी की है. वहीं अब नामांकन का समय नजदीक है, तो पार्टी पर टिकट को घोषित करने का भी दबाव बढ़ रहा है. अबकी बार चुनाव काफी संघर्ष का होने वाला है. इसलिए पार्टी ये सीटें जीतना चाहती है. यही कारण है कि भाजपा ने तीन बार के विधायक और व्यापारी नेता सलिल विश्नोई को सीसामऊ से उतारने का मन बनाया है.

Also Read: UP Chunav 2022: आचार संहिता उल्लंघन मामले में तीनों सपा नेताओं को मिली जमानत

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Next Article

Exit mobile version