15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर 24 परगना: तृणमूल कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में भाजपा

इन सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के कई कद्दावर नेता चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि ये सभी सीटें हिंसा के लिए कुख्यात हैं. लिहाजा, इन सीटों पर हिंसा पर काबू पाना भी आयोग के लिए बड़ी चुनौती होगी. इन आठ सीटों पर वर्ष 2011 से ही तृणमूल कांग्रेस का दबदबा है.

कोलकाता : बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 17 अप्रैल को उत्तर 24 परगना की 16 सीटों पर मतदान होगा. पानीहाटी, कमरहट्टी, बारानगर, दमदम, राजारहाट-न्यूटाउन, विधाननगर, राजारहाट-गोपालपुर और मध्यमग्राम सीट पर तृणमूल कांग्रेस का दबदबा है. हालांकि विधानसभा चुनाव में यहां भाजपा से उसे कड़ी चुनौती मिल रही है.

इन सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के कई कद्दावर नेता चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि ये सभी सीटें हिंसा के लिए कुख्यात हैं. लिहाजा, इन सीटों पर हिंसा पर काबू पाना भी आयोग के लिए बड़ी चुनौती होगी. इन आठ सीटों पर वर्ष 2011 से ही तृणमूल कांग्रेस का दबदबा है.

इन सीटों पर तृणमूल के कई दिग्गज नेता एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं. मसलन कमरहट्टी एक अहम सीट है. यहां तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल के पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा को मैदान में उतारा है. वहीं माकपा की ओर से यहां सायनदीप मित्र उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

Also Read: बंगाल की सत्ता से जो एक बार जाता है वो वापस नहीं आता है, TMC भी नहीं आयेगी, पढ़ें PM Modi के संबोधन की दस बड़ी बातें
कमरहट्टी की जनता तृणमूल के साथ – मदन मित्रा

यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजू बनर्जी को मैदान में उतारा है. मदन मित्रा का कहना है कि कमरहट्टी क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का व्यापक विकास हुआ है. लिहाजा यहां की जनता तृणमूल कांग्रेस के साथ है.

दूसरी ओर, माकपा के सायनदीप मित्रा का कहना है कि कमरहट्टी विधानसभा क्षेत्र तृणमूल के असामाजिक तत्वों से भरा पड़ा है. लोग आये दिन आपराधिक गतिविधियों से परेशान रहते हैं. इस बार के चुनाव में यहां के लोग इसका जवाब देंगे.

Also Read: GJM नेता बिमल गुरुंग की भाजपा को चेतावनी, कूचबिहार गोलीकांड का अंजाम भुगतना होगा
BJP का दावा – पूरे राज्य में भगवा लहर

वहीं, भाजपा के राजू बनर्जी का कहना है कि पूरे राज्य में भगवा की लहर है. लिहाजा कमरहट्टी सीट पर भी परिवर्तन तय है. इसी प्रकार बारानगर विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता तापस राय चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने यहां उनके खिलाफ जानी-मानी अभिनेत्री पर्णो मित्रा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस की ओर से यहां अमल कुमार मुखोपाध्याय मैदान में हैं.

कमरहट्टी व बारानगर को छोड़कर अन्य सीटों पानीहाटी, दमदम, राजारहाट-न्यूटाउन, विधाननगर, राजारहाट-गोपालपुर तथा मध्यमग्राम पर भी तृणमूल कांग्रेस का अच्छा खासा दबदबा है. यहां भाजपा सेंध लगाने की जुगत में है.

Also Read: बंगाल बीजेपी ने जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग का निकाला काट, राज‍बंशी वोटों से ममता को देगी जवाब

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें