Loading election data...

झारखंड में भाजपा की लहर नहीं, सुनामी चल रही है, चिरकुंडा में बोले असम के सीएम हिमंता बिश्व सरमा

झारखंड में भाजपा की लहर नहीं, सुनामी है. धनबाद के निरसा चिरकुंडा में ये बात असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने कहीं. वह ढुलू महतो का प्रचार कर रहे थे.

By Mithilesh Jha | May 15, 2024 9:22 PM

Table of Contents

झारखंड में भाजपा की लहर ही नहीं बल्कि सुनामी चल रही है. इस राज्य में हमलोग सभी 14 सीटें जीत रहे हैं. 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 400 पार एवं वर्ष 2029 में 500 पार होगी. तभी भारत विश्वगुरु बन सकता है. ये बातें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने बुधवार (15 मई) को धनबाद के चिरकुंडा स्थित श्रम कल्याण केंद्र मैदान में कहीं.

झारखंड में भी आ रहे हैं बांग्लादेशी घुसपैठिए : हिमंता बिश्व सरमा

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में भी बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे हैं. अगर झारखंड में मुल्लों की पाठशाला बंद करनी है, तो यहां भाजपा को लाना पड़ेगा. हिमंत बिश्व सरमा ने कहा वे भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के प्रचार के लिए वह यहां आए हैं. ढुलू महतो लोकसभा में जाएंगे, तो धनबाद के लिए बहुत काम करेंगे.

कांग्रेस, झामुमो वाले भी कह रहे- पीएम मोदी जी ही बनेंगे

असम के सीएम ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के लोग भी कह रहे हैं कि पीएम मोदी जी ही बनेंगे. लेकिन उन्हें 400 पार से आपत्ति है. आपका उत्साह देखकर मैं यह बता रहा हूं कि भाजपा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 पार करेगी एवं वर्ष 2029 में 500 पार हो जाएगी. जब 2019 में आप लोगों ने 300 सीट दिया, तो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया. महिलाओं को लोकसभा व विधानसभा में आरक्षण का लाभ मिला. अयोध्या में रामलला विराजमान हुए.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि की जगह बने शाही ईदगाह की जगह बनेगा मंदिर

हिमंत बिश्व सरमा ने कहा कि सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का पिछले जन्म का कुछ पाप होगा कि वे अभी तक रामलला के दर्शन नहीं कर पाए. कहा कि अब हम मथुरा की ओर जाएंगे, जहां मुगल शासक औरंगजेब ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को शाही ईदगाह बनाया. अब वहां हमारे भगवान विराजमान होंगे. औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ में ज्ञानवापी मस्जिद बना दिया, अब वहां मंदिर बनाना है. यह सभी सनातनियों की मांग है.

कांग्रेस ने कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान को दे दिया

असम के सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान को दे दिया. भाजपा की सीटें 400 पार होने के बाद उसे भी मुक्त करवाया जाएगा. कहा कि कोई हिंदू तीन-चार शादी नहीं करता है. लेकिन, एक मुसलमान चार-चार शादी करता है. इसलिए यूनिफॉर्म सिविल कोड जरूरी है. ये सभी काम मोदी जी ही पूरा कर सकते हैं. नया भारत में वह सब चाहिए, जिसे मुगलों ने छीन लिया था. यही बात कांग्रेस पार्टी को हजम नहीं हो रही है. इसलिए वे लोग 400 पार पर आपत्ति कर रहे हैं.

सोनिया गांधी नहीं हैं हिंदू

हिमंत बिश्व सरमा ने कहा कि सोनिया गांधी हिंदू हैं ही नहीं. आज वह कह रहीं हैं कि राम मंदिर का शुद्धिकरण करना है. हिमंत ने कहा कि भारत हमारी जननी है. यह पुण्य भूमि है. भारत विश्व गुरु बनकर ही रहेगा. कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं सीबीआई पर नाराज होते हैं. इसी झारखंड के एक कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ रुपए बरामद हुए. कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम के नौकर के यहां से 35 करोड़ रुपए बरामद होते हैं.

झारखंड में भ्रष्टाचार है घर-घर की कहानी, चलता है पति-पत्नी स्कीम

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के पैसों से पीएम आवास का निर्माण होना चाहिए. सड़क का निर्माण झारखंड में होना चाहिए. झारखंड में यह केवल एक मंत्री के घर की कहानी है. अभी अन्य सभी मंत्रियों की कहानी बाकी है. भाजपा शासित राज्य में विकास की कहानी चलती है. लेकिन, इस झारखंड में हेमंत सोरेन जेल गए, तो उनकी पत्नी को मुख्यमंत्री या मंत्री बनाना है. इस राज्य में विकास नहीं, पति-पत्नी की स्कीम चलती है.

विकास के लिए मिले पैसे लूट लेती है यहां की सरकार : हिमंत

उन्होंने कहा कि 5 साल होने को है, लेकिन इस राज्य की सरकार ने एक भी बेरोजगार को रोजगार नहीं दिया. चुनाव के समय ही मोदी जी ने वहां के बेरोजगार युवाओं को नियोजन देने का आश्वासन दिया था. परंतु, केवल एक वर्ष के अंदर उन्होंने एक लाख बेरोजगार लोगों को नौकरी दी. झारखंड में 5 साल में रुपए लूटने के अलावा और कुछ नहीं हुआ. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं असम में हर माता को 1250 रुपए सरकार देती है. केंद्र सरकार ने जो पैसे विकास के लिए दिए, उसे भी यह सरकार लूट लेती है. हम सब को मिलकर झारखंड को सुधारना है.

झारखंड विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को जिताना है

हिमंत बिश्व सरमा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी 14 सीटें जिताने के बाद काम खत्म नहीं हो जाता. इसके बाद नवंबर-दिसंबर में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को अपार समर्थन देकर सरकार बनानी है. इस राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाना है. उन्होंने असम के 12 जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पहले के नेताओं ने इसकी चिंता की होती, तो आज यह स्थिति नहीं होती.

झारखंड के मूल निवासी बन रहे हैं बांग्लादेशी घुसपैठिए

उन्होंने कहा कि झारखंड में भी बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से विवाह करके यहां का मूल निवासी बन रहे हैं. अगर बांग्लादेशी घुसपैठ को हम नहीं रोक पाए, तो आने वाले 20 साल में झारखंड भी इन मुल्लों की दुकान बन जाएगी. इस तरह के करोड़ों रुपए का मालिक आलमगीर आलम जैसे मंत्री रहेंगे. मुल्लों की दुकान को बंद कर हम डॉक्टर और इंजीनियर का मंदिर बनाना चाहते हैं. यही बीजेपी का मकसद है.

दीपक प्रकाश बोले- कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी

वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है. कांग्रेस पार्टी जिस नाम से डरती है, उसका नाम है हिमंत बिश्व सरमा. कांग्रेस का काम ही केवल अपने परिवार की रक्षा करना है. उन्हें राष्ट्र की कोई चिंता नहीं है.

ढुलू महतो बोले – दो विचारधारा के बीच है यह चुनाव

इस जनसभा में भाजपा प्रत्याशी एवं बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा कि यह चुनाव दो विचारधारा के बीच का चुनाव है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी का अधर्म है, तो दूसरी तरफ धर्म के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. देश को I.N.D.I.A. भ्रष्टाचार व परिवारवाद को बढ़ावा देता है. यहां लाल झंडा के द्वारा केवल और केवल फैक्ट्री को बंद करवाया गया. आज तक लाल झंडा के लोगों ने एक ईंट भट्ठा तक नहीं खुलवाया.

कभी औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता था निरसा चिरकुंडा क्षेत्र

ढुलू महतो ने कहा कि निरसा चिरकुंडा क्षेत्र कभी औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता था. अगर जनता के आशीर्वाद से मैं सांसद बनता हूं, तो इस क्षेत्र में बंद पड़े 50 से अधिक उद्योगों को खुलवाने के लिए काम करूंगा. पानी, बिजली की समस्या का समाधान होगा.

10 साल में पीएम मोदी ने विकास के ऐतिहासिक काम किए : अपर्णा

विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि 10 वर्षों के अंदर मोदी जी ने देश के विकास के लिए ऐतिहासिक काम किए हैं. कोविड जैसी वैश्विक महामारी से अगर देश के लोग बचे, तो इसका श्रेय मोदी जी को ही जाता है. मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं का मान सम्मान बढ़ा. करोड़ों लोगों को पीएम आवास मिला, मुफ्त में चिकित्सा, बीमा, गैस चूल्हा, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलीं. कांग्रेस की सरकारों ने ऐसा काम कभी नहीं किया था. उन्होंने कहा कि ढुलू महतो का जन्म कोलियरी क्षेत्र में संघर्ष, अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने से हुआ है. इन्हें आप ऐतिहासिक मतों से विजय बनाएं.

हेलीपैड पर हिमंता बिश्व सरमा का हुआ जोरदार स्वागत

अपर्णा सेनगुप्ता के नेतृत्व में केएफएस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर हिमंता बिश्व सरमा का जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी थे. निरसा विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री को 101 किलो के फूलों की माला पहनाई.

इसे भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: गिरिडीह में हिमंत बिश्व सरमा ने बताया- भाजपा को क्यों चाहिए 400 सीटें, औरंगजेब और शाही ईदगाह पर कही बड़ी बात

Also Read : अन्नपूर्णा देवी और चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए बिरनी में प्रचार करेंगे पीएम मोदी, 15 को झारखंड आएंगे डॉ हिमंत बिश्व सरमा

Next Article

Exit mobile version