झारखंड : भाजपा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, जेबी तुबिद बोले- मोदी सरकार में हर वर्ग को अधिकार और सम्मान मिला

केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर महाजनसंपर्क अभियान के तहत खरसावां में भाजपा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस मौके पर जिला प्रभारी जेबी तुबिद ने कहा कि मोदी सरकार में समाज के हर वर्ग को उसका अधिकार और सम्मान मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2023 6:55 PM
an image

सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर महाजनसंपर्क अभियान के तहत खरसावां के आरसीडी गेस्ट हाउस में भाजपा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस मौके पर पार्टी के जिला प्रभारी सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य जेबी तुबिद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को बेमिसाल बताया. कहा कि देश की 140 करोड़ जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा किया और इस भरोसे ने 2014 से 2023 के नौ वर्षों की कालावधि में देश को शांति, समृद्धि और विकास की गति दिखाई.

विश्व मंच पर देश की धमक

जिला प्रभारी सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य जेबी तुबिद ने कहा कि उन्होंने विश्व मंच पर भारत की धमक की चर्चा भी करते हुए कहा कि जी-20 समिट ने भारत और पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता पर मुहर लगाई. केंद्र की सरकार ने अपने नौ वर्षों के कार्यकाल में समाज के हर अंग को, हर वर्ग को उसका अधिकार और सम्मान प्रदान किया. महिलाओं को सशक्त करने और पुराने कानूनों में सुधार करके महिलाओं को हर क्षेत्र में बढ़ावा दिया जा रहा है. समाज के वंचित वर्ग को आरक्षण देकर प्रगति में सहभागी बनाया गया. पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अधिकारों को दृढ़ता प्रदान की गई. दिव्यांग जनों के लिए अवसरों का नया द्वार खोला गया.

नौ साल के कार्यकाल में हर वर्ग को मिला सम्मान

उन्होंने कहा कि भारत 2022 तक 108 यूनिकॉर्न स्टार्टअप के साथ दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्टार्टअप इकोसिस्टम बन रहा है. 315 नये स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्टर और युवाओं के लिए टेक्नॉलॉजी एवं इनोवेशन के साथ विश्वस्तरीय ज्ञान, रोजगार के बढ़ते अवसर भी केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियां हैं. सूक्ष्म सिंचाई के जरिए पैदावार बढ़ाने का काम इन नौ वर्षों में तेजी से हुआ है. किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये का सम्मान निधि देना देश के किसानों के परिश्रम का सम्मान है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों के कष्ट को अनुभव कर उनकी समुचित चिकित्सा के इंतजाम किये. सेनेटरी पैड, सस्ती दर पर जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करके केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड के जरिए पांच लाख रुपये तक के इलाज को नि:शुल्क किया. कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों की भलाई के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए. खाद की सब्सिडी बढ़ाकर 2000 करोड़ रुपये कर दी गयी. फसल बीमा के अंतर्गत 1.4 लाख करोड़ रुपये के किसान-दावों का भुगतान हुआ. कौशल विकास की विभिन्न योजनाओं के जरिए प्रतिभाओं को मुद्रा योजना से स्वनिधि तक सहायता उपलब्ध कराई गई. मेक इन इंडिया से आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार किया गया.

Also Read: नल जल योजना में खानापूर्ति, गिरिडीह के गांडेय क्षेत्र में ढाई की जगह डेढ़ फीट गड्ढे में बिछायी जा रही पाइप

आदिवासियों के शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता से हो रहा कार्य

भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विजय मेलगांडी ने कहा कि सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास ही केंद्र सरकार का मूलमंत्र है. विश्वास ही विकास का आधार है और देश की जनता के विश्वास की कसौटी पर केंद्र सरकार के नौ वर्षों का कार्यकाल खरा उतरा है. उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों के लिए देश भर में 700 से अधिक विद्यालय खोले जा रहे हैं. आदिवासियों के शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य मुद्दों पर पहली बार विशेष रूप से फोकस कर कार्य किया जा रहा है.

कार्यक्रम को इन लोगों ने किया संबोधित

कार्यक्रम को मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली, एससटी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लाल सिंह सोय, कार्यक्रम विधानसभा प्रभारी अमित केसरी, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय सरदार, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष संजीव रंजन, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्य, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मुजाहिद खान, नयन नायक, हपना सोरेन, प्रशांत कुमार महतो, मंगल सिंह मुंडा समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Exit mobile version