विधानसभा में अखिल गिरि के बयान को लेकर भाजपा का हंगामा, तृणमूल ने किया प्रतिवाद
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर तृणमूल सरकार के मंत्री अखिल गिरि की टिप्पणी को लेकर भाजपा संसदीय दल ने विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया. साथ ही भाजपा विधायकों ने मंत्री अखिल गिरि को पद से हटाने की भी मांग की है.
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर तृणमूल सरकार के मंत्री अखिल गिरि की टिप्पणी को लेकर भाजपा संसदीय दल ने विधानसभा (Assembly) में स्थगन प्रस्ताव पेश किया. साथ ही भाजपा विधायकों ने मंत्री अखिल गिरि को पद से हटाने की भी मांग की है. भाजपा के स्थगन प्रस्ताव को अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने खारिज कर दिया . जिसके बाद भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. इसके प्रतिवाद में तृणमूल विधायकों ने भी जमकर नारेबाजी की है. बाद में अध्यक्ष ने कार्यवाही स्थगित कर दिया है.
Also Read: West Bengal News: दुर्गापुर स्टील प्लांट में पिघला लोहा गिरने से एक ठेका मजदूर की मौत, तीन की हालत गंभीर
मंत्री अखिल गिरि को पद से हटाया जाना चाहिए : शुभेंदु
विधानसभा के बाहर आते हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मंत्री अखिल गिरि ने राष्ट्रपति पर हमला बोला है. इस घटना को लेकर पूरे भारत में हाहाकार मच गया था. हम चाहते है कि उन्हें उनके पद से हटाया जाना चाहिए साथ ही उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए. स्थगन प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष ने रद्द कर दिया. इस मुद्दे पर चर्चा भी नहीं किया गया. ऐसे में भाजपा विधायकों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है जिसका मैं पूरा समर्थन करता हूं. विधानसभा पहुंचने पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा, राष्ट्रपति हमारी शान हैं. उन पर टिप्पणी किया गया है. इसलिए हम मंत्री अखिल गिरि के बयान के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लेकर आये है.
Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में माणिक के करीबी तापस मंडल से ईडी की पूछताछ
तृणमूल विधायकों ने किया भाजपा का प्रतिवाद
विधानसभा में जब भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू किया तो उसके बाद तृणमूल विधायक भी पीछे नहीं हटे. तृणमूल विधायकों भाजपा का प्रतिवाद करते हुए कहा कि शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की मंत्री बीरबहा हांसदा को लेकर टिप्पणी की थी. ऐसे में शुभेंदु के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए .
भाजपा की ओर से कई जगह पर निकाली गई रैलियां
भाजपा महिला मोर्चा ने कई जगहों पर मंत्री अखिल गिरि के बयान को लेकर रैली निकाली है. उनकी मांग है कि मंत्री अखिल गिरि को उनके पद से हटाया जाना चाहिए. महिलाओं का अपमान करने वाला समाज के विकास के लिए कार्य नहीं कर सकता है. ऐसे में अखिल गिरि को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए .
Also Read: 21 या 23 नवंबर को बंगाल के नए राज्यपाल ले सकते है शपथ, मुख्यमंत्री ने फोन कर दी बधाई