Bengal Chunav 2021 LIVE Update : टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, पार्टी मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

Mamata banerjee rally on wheelchair| Tmc vs bjp Live Rally update : ममता बनर्जी पुरुलिया में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बंगाल में विकास के लिए सभी मोर्चे पर काम किया है. ममता चोटिल होने के बाद आज पहली बार पुरुलिया में जनसभा को संबोधित कर रही हैं. इससे पहले झारग्राम में अमित शाह ने कहा कि आदिवासियों के सर्टिफिकेट बनाने में जो भ्रष्टाचार होता है, उसपर हमारी सरकार बनने रोक लगाया जाएगा. वहीं पश्चिमी मेदिनीपुर की दांतन में एक रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने पलटवार किया. अभिषेक ने कहा कि बंगाल को सोनार बनाने वालें बताएं कि असम, गुजरात, एमपी सोनार क्यों नहीं बना. Bengal Assembly Election से जुड़े पल पल की अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए..

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2021 4:19 PM
an image

मुख्य बातें

Mamata banerjee rally on wheelchair| Tmc vs bjp Live Rally update : ममता बनर्जी पुरुलिया में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बंगाल में विकास के लिए सभी मोर्चे पर काम किया है. ममता चोटिल होने के बाद आज पहली बार पुरुलिया में जनसभा को संबोधित कर रही हैं. इससे पहले झारग्राम में अमित शाह ने कहा कि आदिवासियों के सर्टिफिकेट बनाने में जो भ्रष्टाचार होता है, उसपर हमारी सरकार बनने रोक लगाया जाएगा. वहीं पश्चिमी मेदिनीपुर की दांतन में एक रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने पलटवार किया. अभिषेक ने कहा कि बंगाल को सोनार बनाने वालें बताएं कि असम, गुजरात, एमपी सोनार क्यों नहीं बना. Bengal Assembly Election से जुड़े पल पल की अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए..

लाइव अपडेट

बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन

टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी में कार्यकर्ताओं का हाईकमान के प्रति गुस्सा फूट गया है. पार्टी मुख्यालय पर आज टिकट दावेदारों के समर्थकों ने हंगामा कर प्रदर्शन किया

शुभेंदु का आरोप

बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा आरोप लगाया है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि नामांकन वाले हलफनामे में ममता बनर्जी ने जानकारी छुपाई है और छह मामलों की जानकारी नहीं दी है. शुभेंदु आज चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करने जाएंगे.

आईपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह को सीएम ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक बनें

आईपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह को सीएम ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक बनाया गया है. इससे पहले, चुनाव आयोग ने विवेक सहाय को पद से हटा दिया था. नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के बाद आयोग ने यह कार्रवाई की थी.

पीएम मोदी पर ममता का वार

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री अक्षम हैं, देश को नहीं चला सकते. ममता ने आगे कहा कि बीजेपी देश को लूटने में लगी है. टीएमसी सुप्रीमो ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट को अपना वोट देकर बर्बाद न करें. बता दें कि इससे पहले, झारग्राम में अमित शाह ने ममता सरकार को हटाने की बात कही थी.

ममता का पलटवार

अमित शाह के विकास के दावे पर ममता बनर्जी ने पलटवार किया है. ममता ने कहा कि मोदी सरकार की उज्जवला योजना अब अंधेरे में बदल रही है. ममता ने कहा कि लोग 800 रूपये में गैस खरीद रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार फ्री में देने की बात कही थी.

देवश्री रॉय ने पार्टी छोड़ दी है

विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी विधायक देवश्री रॉय ने पार्टी छोड़ दी है. रॉय को इसबार टीएमसी ने टिकट नहीं दिया.

ममता की चोट पर बोले शाह

ममता बनर्जी की चोट पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पहली बार टिप्पणी किया है. अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी आपको थोड़ी सी चोट लगी तो आहत हो गईं, लेकिन जवाब दीजिए हमारे 130 वर्कर जो हिंसा में मारे गए उनका क्या? उनके मां को जवाब कौन देगा?

अमित शाह ने बांकुड़ा में कहा

अमित शाह ने बांकुड़ा में कहा कि ममता बनर्जी की सरकार विकास के लिए कटमनी मांगती है. वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार है, जो हमेशा लोगों के विकास के लिए तत्पर है.

अमित शाह की रैली शुरू

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बांकुड़ा में रैली शुरू हो गई है. अमित शाह ने बांकुड़ा में बीजेपी कैंडिडेट के बारे में कहा कि ये सभी 2 मई के बाद विधानसभा पहुंचेंगे.

ममता बनर्जी ने पुरुलिया की रैली में गैस की कीमत बढ़ाने पर साधा निशाना

ममता बनर्जी ने पुरुलिया की रैली में कहा कि देश में गैस की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों को किरोसीन मिल नहीं रहा है. खाने बनाने के लिए गैस पर निर्भर हैं और लगातार सरकार लोगों का शोषण कर रही है.

ममता का आरोप

ममता बनर्जी ने पुरुलिया की रैली में कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में कांग्रेस पार्टी बीजेपी की दलाल है. इसे वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें. इस दौरान ममता ने पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला.

ममता ने कहा.

ममता बनर्जी ने रैली में कहा कि तृणमूल की सरकार दोबारा बनाइए, आप सभी का काम मुफ्त में होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में एम्स के तर्ज पर अस्पताल बनाया जाएगा. ममता ने इस दौरान व्हील चेयर पर बैठकर सभा को संबोधित किया.

सोनार असम क्यों नहीं - अभिषेक बनर्जी ने पूछा सवाल

अमित शाह की रैली के बाद पश्चिमी मेदिनीपुर में अभिषेक बनर्जी ने पलटवार किया है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि गृहमंत्री और बीजेपी के नेता सोनार बांग्ला बनाने की बात कह रहे हैं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि सोनार गुजरात और सोनार असम बीजेपी क्यों नहीं बना पाई.

अभिषेक की जनसभा

पश्चिमी मेदिनीपुर में अभिषेक बनर्जी दांतन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. अभिषेक बनर्जी यहां पर टीएमसी कैंडिडेट के लिए बंगाल चुनाव प्रचार करेंगे. जनसभा के बाद अभिषेक रोडशो भी करेंगे.

अमित शाह ने कहा..

वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं आज इस रैली में उपस्थित सभी आदिवासी भाइयों से कहना चाहता हूं कि आज एक संकल्प करके जाइये कि हमारे विकास में जो सरकार आड़े आ रही है, उसे हटाकर ही हम दम लेंगे.

बोले अमित शाह

झारग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि केंद्र की योजना को यहां की सरकार पहुंचने नहीं देरही है. हमारा लक्ष्य ममता सरकार को मुक्त कराना है.

शाह नहीं पहुंच पाए झारग्राम

केंद्रीय मंत्री अमित शाह झारग्राम की रैली में नहीं पहुंच पाए हैं, जिसकी वजह से अब वहां पर वर्चुअल संबोधन कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण शाह रैली स्थल में नहीं पहुंच पाए हैं.

रैली में भीड़ का आना शुरू

पुरुलिया की रैली में भीड़ जुटना शुरू हो गया है. ममता बनर्जी अब से कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर से रैली स्थल पर पहुंचे‍ंगी. ममता व्हील चेयर पर बैठकर सभा को स‍ंबोधित करेंगी

हाजरा में ममता ने कहा..

ममता ने रविवार को हाजरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'व्हील चेयर में बैठकर टूटे पैर के साथ ही राज्यभर में प्रचार करूंगी और इसी हालत में ही खेला होबे. उन्होंने कहा, याद रखिये मरे हुए बाघ से कहीं ज्यादा खतरनाक घायल बाघिन होती है. हम बिना डरे लड़ाई जारी रखेंगे.

जारी किया जाए मेडिकल ट्रीटमेंट की हिस्ट्री

भाजपा की ओर से राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिख कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एसएसकेएम अस्पताल में हुए मेडिकल ट्रीटमेंट की हिस्ट्री को सार्वजनिक करने की मांग की गयी है. भाजपा के मुताबिक इससे जनता को सच का पता चल सकेगा. अर्जुन सिंह, डॉ सुकांत मजुमदार, शिशिर बाजोरिया और प्रताप बनर्जी द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पर गत 10 मार्च को तथाकथित हमला हुआ. इस तथाकथित हमले को अधिकतम राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

TMC के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने यशवंत सिन्हा

तृणमूल कांग्रेस ने हाल ही पार्टी में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. यशवंत सिन्हा अटल सरकार में वित्तमंत्री रह चुके हैं.

खड़गपुर में बोले शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खड़गपुर में रोड शो करके कहा कि वह बंगाल में असली परिवर्तन लाने में कामयाब होंगे. रोड शो में लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि खड़गपुर में लोगों की भीड़ ने चुनाव का परिणाम तय कर दिया है. रोड शो के विलंबित होने के बावजूद इतनी भीड़ भाजपा की जीत को दर्शाती है. वह वादा करते हैं कि भाजपा पश्चिम बंगाल में असली परिवर्तन लाने में कामयाब होगी.

BJP की सम्मान यात्रा

प्रदेश भाजपा की ओर से सोमवार को झाड़ग्राम से भगवान बिरसा मुंडा सिद्धो कान्हो सम्मान यात्रा का आयोजन किया जायेगा. यह यात्रा भगवान बिरसा मुंडा और सिद्धो तथा कान्हो मुर्मू के योगदान के सम्मान में आयोजित होगी. भाजपा के मुताबिक इन महान हस्तियों का योगदान समय से परे है. इस यात्रा का उद्देश्य उनके संदेश को लोगों तक पहुंचाना है. यात्रा की शुरुआत गृहमंत्री अमित शाह करेंगे.

टीएमसी कैंडिडेट का प्रचार अभियान शुरू

हावड़ा में तृणमूल प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया. हावड़ा मध्य से पार्टी के उम्मीदवार अरूप राय ने हावड़ा मैदान के कालीकुंडू लेन से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत किया. जनसंपर्क अभियान में श्री राय ने जनता से आग्रह किया कि वह एक बार फिर पार्टी को बंगाल की सेवा का अवसर दें. हावड़ा शिवपुर से प्रत्याशी मनोज तिवारी ने सुबह, आठ नंबर वार्ड में बेलगछिया छात्र मिलन संघ के पास से प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने इलाके के लोगों बात कर तृणमूल को विजयी बनाने का आग्रह किया.

पुरुलिया में ममता की रैली

ममता बनर्जी आज टूटे पांव से व्हील चेयर पर बैठकर पुरुलिया की रैली में भाग लेंगी. पुरुलिया में 12 मार्च को ही रैली का आयोजन होने वाला था, लेकिन ममता बनर्जी के चोटिल होने की वजह से यह टल गया. बताया जा रहा है कि आज ममता बनर्जी पुरुलिया में व्हील चेयर पर बैठकर लोगों को संबोधित करेंगी.

Exit mobile version