लाइव अपडेट
नील और त्रिना ने थामा तृणमूल का दामन
विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं का ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार जारी है, वहीं कलाकारों को राजनीतिक पार्टियों में शामिल कराने का सिलसिला भी थमा नहीं है. इसी क्रम में बांग्ला फिल्मों और टीवी सीरियलों के कलाकार नील भट्टाचार्य और त्रिना भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. शनिवार को तृणमूल भवन में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के सेक्रेटरी जनरल पार्थ चटर्जी ने दोनों को तृणमूल का झंडा देकर पार्टी में उनका स्वागत किया
ममता का पलटवार
पीएम मोदी के कटमनी वाले आरोप पर ममता बनर्जी ने पलटवार किया है. ममता ने पांसकुड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम केयर का टाका, मोदी डालन डाका. ममता ने बैंक बिक्री को लेकर भी सवाल उठाया.
अभिषेक का पलटवार
पीएम मोदी के खड़गपुर रैली पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने निशाना साधा है. अभिषेक ने कहा कि पीएम कहते हैं, बंगाल में सरकार जानी तय है. मैं कह रहा हूँ बंगाल नहीं, 2024 में दिल्ली की सत्ता बदलेगी.
ममता का हमला
पीएम मोदी द्वारा टीएमसी को तोलाबाज पार्टी कहने पर ममता बनर्जी भड़क गई हैं. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए हल्दिया पहुंची ममता ने कहा कि बीजेपी मतलब भारतीय जघन्य पार्टी है. ममता ने हल्दिया की रैली में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया.
बंगाल पुलिस को नसीहत
पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा कि बंगाल में पुलिस और प्रशासन के लोगों को याद रखना चाहिए कि संविधान और कानून देश में है और सबकुछ उसी के हिसाब से चलता है. पीएम ने कहा कि लोग इस बार निर्भय होकर वोटिंग कर सकेंगे.
Tweet
दीदी ने 10 साल का कुशासन दिया- पीएम
पीएम ने कहा कि आज दीदी, दस ‘ओन्गीकार’ की बात कर रही हैं. अरे दीदी, बंगाल के लोगों ने आपको दस साल सेवा का अवसर दिया था. लेकिन आपने उन्हें लूट-मार से भरे दस साल दिए. आपने उन्हें 10 साल का भ्रष्टाचार दिया. आपने उन्हें 10 साल का कुशासन दिया.
पीएम ने बंगाल में व्हाट्सएप डाउन होने की भी कहानी सुनाई
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में 50-55 साल में विकास काम शटडाउन है. लोग यहां के अधीर हो रहे हैं. पीएम ने बंगाल में व्हाट्सएप डाउन होने की भी कहानी सुनाई.
Bengal Chunav 2021: अधिकारी परिवार पर ममता का हमला, बोलीं-मैंने उनपर आंख बंद कर विश्वास किया पर बदले में क्या मिला…गद्दारी
दीदी विकास में दीवार बनकर खड़ी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़़गपुर की रैली में कहा कि दीदी विकास के मामले में दीवार बनकर खड़ी है. दीदी ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. पीएम ने आगे कहा जाता यहां तेंदुपत्ता बेचने के लिए भी कटमनी देना पड़ता है.
दिलीप घोष की तारीफ
पीएम मोदी ने खड़गपुर की रैली में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घओष की जमकर तारीफ की है. पीएम ने कहा कि दिलीप घोष ने दिन रात एक कर ममता सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं. दिलीप घोष को मारने की कई बार कोशिश हुई, लेकिन वे नहीं हिले.
पीएम ने कहा..
प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार तय है. उन्होंने कहा कि बंगाल को आबाद रखेने के लिए हमारे 130 कार्यकर्ता मारे गए. पीएम मोदी ने इस दौरान दिलीप घोष की तारीफ भी की है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल में 2 मई के बाद नवान्न पर हमारा कब्जा होगा. घोष ने इस दौरान कहा कि बीजेपी की जीत को कोई रोक नहीं सकता है. उन्होंने ममता के व्हील चेयर को लेकर भी निशाना साधा है.
मंच पर पहुंचे पीएम
खड़गपुर की रैली स्थल पर पीएम मोदी पहुंच गए हैं. पीएम यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का मंच पर दिलीप घोष और बीजेपी कैंडिडेट हीरन चटर्जी ने किया.
पीएम की रैली अबसे कुछ देर बाद
पीएम का हेलीकॉप्टर रैली स्थल के लिए निकल चुका है. पीएम मोदी अब से कुछ देर बाद रैलीस्थल पर पहुंच जाएंगे. पीएम आज बंगाल के खड़गपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
हीरन का वार
खड़गपुर सदर से बीजेपी कैंडिडेट हीरन चटर्जी ने टीएमसी पर निशाना साधा है. हीरन ने कहा कि युवा आज के बेरोजगार हैं और सरकार नौकरी नहीं दे पा रही है. हीरन ने कहा कि बंगाल में तृणमील का मतलब तोलबाजी पार्टी है.
पोस्टर फाड़ने को लेकर बवाल
खड़गुपुर में पीएम मोदी के पोस्टर फाड़े जाने को लेकर बवाल शुरू हो गया है. बीजेपी ने इसके लिए टीएमसी पर आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी नेताओं ने इसकी शिकायत करने की बात कही है
इन सीटों पर ओवैसी की पार्टी लड़ेगी चुनाव
बंगाल में मुस्लिम बहुल 12 सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी चुनाव लड़ेगी. बताया जा रहा है कि AIMIM मुर्शिदाबाद जिले के 12 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान करेगी और इन सीटों पर ओवैसी भी चुनाव प्रचार सकते हैं.
राजीब बनर्जी का दावा
बीजेपी के डोमजूर से कैंडिडेट राजीब बनर्जी ने दावा किया है कि ममता बनर्जी की पार्टी इस चुनाव में बुरी तरह हारेगी. राजीब बनर्जी पूर्व में ममता सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
ममता की सभा
अब से कुछ देर बाद खेजुरी में ममता बनर्जी चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. ममता बनर्जी पूर्वी मेदिनीपुर के दौरे पर है. ममता बनर्जी आज तीन जनसभा को संबोधित करेंगी.
ममता का वार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व मेदिनीपुर में शुक्रवार को तीन चुनावी सभाएं कीं. पटाशपुर के बाद मिताली संघ के फुटबॉल मैदान में भी उन्होंने एक सभा की. व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे भाषण देने के दौरान अचानक वह दर्द से कराह उठीं. लेकिन उन्होंने दर्द को अनदेखा कर अपना भाषण जारी रका. उन्होंने कहा कि अगर फिर से तृणमूल सत्ता में आती हैं, तो वह लोगों के घरों में राशन सेवा प्रदान करेंगी.
रिक्शा चला कर प्रार्थी गया पर्चा भरने
शुक्रवार को चुंचुड़ा एसडीओ कार्यालय में नामांकन दाखिले को लेकर हलचल रही. भाजपा, तृणमूल कांग्रेस और संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवारों ने नामांकन किया. एक प्रत्याशी तो रिक्शा चला कर नामांकन जमा करने पहुंचा. जिले की बालागढ़ सीट से तृणमूल प्रत्याशी मनोरंजन व्यापारी रिक्शा चलाते हुए एसडीओ कार्यालय के पास पहुंचे. फिर कार्यालय में जाकर नामांकन दाखिल किया.
इडी के समक्ष पेश हुए तृणमूल प्रत्याशी
करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले में धनशोधन पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के सॉल्टलेक स्थित कार्यालय में तलब किये जाने पर जोड़ासांको व कमरहट्टी से तृणमूल प्रत्याशी पेश हुए. इनसे अधिकारियों ने कई घंटे पूछताछ की. केंद्रीय एजेंसी ने जोड़ासांको के प्रार्थी विवेक गुप्ता को सोमवार को ही तलब किया था, जबकि कमरहट्टी के प्रत्याशी मदन मित्रा को शुक्रवार को समन किया था.
ममता की रैली
पूर्वी मेदिनीपुर में आज ममता बनर्जी की तीन रैली है. ममता सुबह 10 बजे खेजुरी में रैली करेंगेी. इसके बाद हल्दिया में 12 बजे और पांसकुड़ा में 2.30 बजे ममता की जनसभा है.
Tweet
लॉकेट चटर्जी ने दाखिल किया नामांकन
हुगली की भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने शुक्रवार को चूंचूड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने विशालक्खी मंदिर में पूजा की और रैली के माध्यम से चुंचुड़ा एसडीओ कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम चटर्जी, ऋतब्रत सेनगुप्ता, सप्तर्षी बनर्जी सहित अन्य कई नेता उपस्थित थे. उन्होंने दावा किया कि लगभग एक लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल करेंगी
खड़गपुर सदर की कांग्रेस प्रत्याशी रीता शर्मा ने समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में अपने लिए प्रचार किया
खड़गपुर सदर की कांग्रेस प्रत्याशी रीता शर्मा ने समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में अपने लिए प्रचार किया. उन्होंने दावा किया कि शहर की जनता के दिलों में दिवंगत चाचा ज्ञानसिंह सोहनपाल आज भी बसे हुए हैं. चाचा जी ने यहां अनेक विकासमूलक काम किये हैं. इस आधार पर कहा जा सकता है कि यहां के लोग कांग्रेस प्रत्याशी को ही चुनेंगे.
पीएम मोदी की रैली
पीएम मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. खड़गपुर शहर के चप्पे चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. पीएम मोदी की खड़गपुर में यह पहली रैली है.
पोस्टर पर बवाल
खड़गपुर शहर के बीएनअर मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे.प्रधानमंत्री के चुनावी सभा को शुरु होने को कुछ ही घंटे बचे है.सभा को लेकर भाजपा समर्थकों ने शहर के कई इलाकों में पोस्टर लगाया था.लेकिन भवानीपुर के अजीजा स्कूल के सामने कुछ अज्ञात लोगो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फाड़ डाला.जिसके कारण भाजपा समर्थकों में काफी रोष है.भाजपा नेता दीपसोना घोष ने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस से करेंगे.पोस्टर फाड़कर कोई भी भाजपा के जीत के रथ को रोक नही सकता.