UP News: ADA के जेई और एई पर भाजपा पदाधिकारी ने लगाये भ्रष्टाचार के आरोप, बिना रुपये लिये नहीं करते हैं काम

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में नक्शा पास करने को लेकर जमकर हंगामा हो गया. मौके पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने ADA के JE और AE पर फाइल अटकाने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2023 6:49 AM

अलीगढ़ : अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में नक्शा पास करने को लेकर जमकर हंगामा हो गया. मौके पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने ADA के JE और AE पर फाइल अटकाने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया और फरमाइश पूरी नहीं करने पर नक्शा पास नहीं करने का आरोप लगाया. हंगामा होने पर मौके पर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स मौके पर पहुंच गये. एडीए वीसी ने कहा कि फाइल को लटकाने का मामला संज्ञान में आया है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

क्वार्सी इलाके में इमारत का नक्शा पास करने को लेकर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के JE गंगेश और AE आर के गुप्ता पर फाइल लटकाने का आरोप लगा. इतना ही नहीं फरमाइश पूरी नहीं करने पर नक्शा नहीं पास किया जा रहा था. वही पीड़ित ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी से इस बात की शिकायत की. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी अपने समर्थकों के साथ ADA पहुंच गए. इस दौरान ADA के गेट पर ताला लगा दिया गया. वही , भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एडीए कार्यालय में हंगामा होने की सूचना पर दो थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गयी.


विकास प्राधिकरण के इंजीनियर पर फाइल लटकाने का आरोप

ADA कार्यालय पहुंच कर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है की ADA की फ़ाइलें जमीन पर फेंकी गई. नौबत हाथापाई तक आ गई.पुलिस के पहुँचने पर कार्यकर्ताओं को शान्त कराया गया. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने बताया कि नक्शे में रास्ते को लेकर ADA अधिकारी मनमानी कर रहे थे. इसमें एक JE गंगेश और AE आर के गुप्ता शामिल हैं. धर्मवीर सिंह ने बताया कि कार्यालय में छोटी बहस हुई थी. उन्होंने बताया कि रास्ते को लेकर कुछ अंतर आ रहा था. फाइल पर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा था. इसमें JE गंगेश जानबूझ कर फाइल पास नहीं करने पर अड़े थे. उनकी फरमाईश पूरी नहीं हो पा रही थी.

Also Read: अलीगढ़: संगोल को अयोध्या के राममंदिर में स्थापित करने की मांग, बौद्ध महासभा करेगा जंतर मंतर पर प्रदर्शन
नक्शा पास करने के लिये की गई डिमांड

युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने सीधे आरोप लगाया कि विकास प्राधिकरण में JE और AE का बिना रुपए लिये काम नहीं करते हैं. इन दोनों की कुछ डिमांड थी. इस की शिकायत हमारे पास आई थी. घटना को लेकर ADA उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि द्वारा फाइल लटकाने के मामले को लेकर शिकायत की गई है. उनके साथ कुछ लोगों ने उग्र व्यवहार किया है. उन्होंने कुछ तथ्य भी दिए हैं. एडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: UP News: अवैध खनन रोकने पहुंचे तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर जेसीबी चढ़ाने की कोशिश, दोनों अधिकारी घायल

Next Article

Exit mobile version