बंगाल में भाजपा का अंत निश्चित, तृणमूल विधायक ने शुभेंदु अधिकारी और दिलीप घोष का किया तर्पण
तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने भाजपा नेता दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी की राजनीतिक मौत पर शोक जताते हुए रविवार को उनका तर्पण किया. जिसके बाद से विवाद शुरु हो गया है. वहीं भाजपा नेता दिलीप घोष ने इस मुद्दे पर मजाकिया प्रतिक्रिया दी .
पश्चिम बंगाल की राजनीति में हर वक्त नये पहलू नजर आ रहे है. राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर कटाक्ष करने का सिलसिला जारी है.तृणमूल विधायक मदन मित्रा (madan mitra) ने भाजपा नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) और शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) की राजनीतिक मौत पर शोक जताते हुए रविवार को उनकी तस्वीरों पर माला चढ़ायी. उसके बाद से ही विवाद खड़ा हो गया है. मान्यता है कि महालया के दिन पूर्वजों के सम्मान में ‘तर्पण’ किया जाता है. मृतक के परिजन गंगा नदी के तट पर तर्पण करते हैं. तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने भी तर्पण किया लेकिन भाजपा नेता दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी का. जिसके बाद से ही विवादों का सिलसिला जारी हो गया है.
Also Read: बंगाल में शुरू हुआ दुर्गा पूजा महोत्सव, पंडालों में उमड़ी भीड़,ममता बनर्जी ने 200 से अधिक का किया उद्घाटन
मदन मित्रा का भाजपा नेताओं का तर्पण करने के बाद शुरु हुआ विवाद
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन मित्रा ने भाजपा नेताओं शुभेंदु अधिकारी और दिलीप घोष के लिए तर्पण कर विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद भाजपा का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. बीजेपी में तर्पण करने वाला कोई नहीं होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं दिलीप घोष तथा शुभेंदु अधिकारी की दीर्घायु की कामना करता हूं लेकिन उनका राजनीतिक करियर खत्म हो गया है. उनका लोगों से जुड़ाव खत्म हो गया है इसलिए मैं उनकी राजनीतिक मौत पर शोक मना रहा हूं. निजी तौर पर उनमें से कोई भी मेरा शत्रु नहीं है.
भाजपा नेता दिलीप घोष ने दी मजाकिया प्रतिक्रिया
भाजपा नेता दिलीप घोष ने टीएमसी नेता मदन मित्रा द्वारा महालया पर उनकी तस्वीर पर ‘तर्पण’ करने पर मजाकिया प्रतिक्रिया दी. दिलीप घोष ने कहा कि मित्रा ने घोष को अपना पूर्वज माना है, क्योंकि तर्पण किसी के पूर्वजों द्वारा ही किया जाता है. दिलीप घोष ने कहा, यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने हमें अपने पिता और दादा के रूप में स्वीकार कर लिया है क्योंकि तर्पण अपने पूर्वजों की दिवंगत आत्मा के लिए किया जाता है. हालांकि, हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे बच्चे इतने अमानवीय हो जाएंगे.
Also Read: मिथुन चक्रवर्ती ने फिर किया दावा, तृणमूल कांग्रेस के 21 विधायक भाजपा के संपर्क में