पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव के पहले राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस अपनी सांगठनिक ताकत दुरुस्त करने में जुटी हुई है. इसी बीच, मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को पूर्व मेदिनीपुर के दीघा में अपनी पार्टी की सभा को संबोधित किया, जिसमें उक्त जिले के बूथ स्तर के नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे. सभा के दौरान सुश्री बनर्जी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक साल तक भाजपा का हाल टिमटिमाने जैसा ही रहेगा.
यानी अभी टिमटिमा रही भाजपा का अस्तित्व अगले लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से खत्म हो जायेगा. अभी भी मैं यह नहीं भूली हूं ‘दीदी ओ दीदी’, ‘इस बार 200 पार’. जुमलाबाजी करने के बावजूद गत विधानसभा चुनाव में भाजपा, तृणमूल कांग्रेस को हरा नहीं पायी. नंदीग्राम समेत कुछ सीटों पर भाजपा ने चुनाव जीता, वह वोट लूट की बदौलत. मुझे पूरा यकीन है कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की पराजय जरूर होगी. गौरतलब है कि वर्ष 2021 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार के दौरान सुश्री बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें ‘दीदी ओ दीदी’ कहकर संबोधित किया था. इसी मुद्दे को लेकर तृणमूल सुप्रीमो ने भाजपा पर कटाक्ष किया
मंगलवार को पूर्व मेदिनीपुर के दीघा में मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने जिले के बूथ स्तर पर अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सभा के दौरान सुश्री बनर्जी ने राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव के पहले कई अहम निर्देश दिये. उन्होंने पार्टी के जमीनी स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को साफ कर दिया है कि तृणमूल के अंदर किसी भी गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि आपको (तृणमूल के नेता व कार्यकर्ता) पार्टी का टिकट नहीं मिलता है, तो कृपया भाजपा की बातों में नहीं आयें और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव न लड़ें. तृणमूल को पंचायत स्तर पर में अच्छे लोग चाहिए.
Also Read: Bengal News: आदिवासी कुर्मी समाज का 5 अप्रैल को रेल रोको आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द, कई का रूट डायवर्ट
उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में तृणमूल उम्मीदवारों के चयन में साफ और भ्रष्टाचार मुक्त छवि को प्राथमिकता देगी. पार्टी एक केंद्र पर एक ही व्यक्ति को टिकट दे सकती है. जिन लोगों को टिकट नहीं मिलता, अगर वे निर्दलीय खड़े होते हैं और पार्टी को नुकसान पहुंचाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. तृणमूल सुप्रीमो ने पार्टी में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को तरजीह देते हुए कहा कि वे ही तृणमूल के असली संपदा हैं. उनके बिना पार्टी की सांगठनिक ताकत में बढ़ोतरी संभव नहीं थी.
तृणमूल सुप्रीमो ने यह भी आरोप लगाया कि माकपा की ‘हारमाद वाहिनी’ अब भाजपा में शामिल हो गयी है. वाममोर्चा के सत्ता में रहने के दौरान पूर्व मेदिनीपुर में कोई विकास कार्य नहीं हुए, लेकिन तृणमूल के सत्ता में आने के बाद ही यहां का विकास जारी है. सुश्री बनर्जी ने नाम लिये बगैर तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ विश्वासघाती लोगों की वजह से हमारी पार्टी के कुछ लोग जेल में हैं. किसी इंसान के जैसे अच्छी संतान होती है, तो कुछ बुरी भी. तृणमूल का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ने वाले कुछ मौकापरस्त लोगों ने केवल तृणमूल, बल्कि आम लोगों के विश्वास के साथ भी धोखा किया है.