बंगाल में अमित शाह को दिखाये काले झंडे, भीड़ से निकलकर बैरीकेड पर चढ़ गयी एक महिला
अमित शाह ने अपना भाषण शुरू किया. भारत माता की जय के नारे लगाये और इससे पहले कि कुछ बोलते, भीड़ खड़ी कुछ महिलाओं ने अमित शाह के सामने काले झंडे लहराने शुरू कर दिये. एक महिला तो अचानक बैरिकेड पर चढ़ गयी और काला झंडा निकालकर लहराने लगीं.
नामखाना : दक्षिण 24 परगना जिला के नामखाना में गुरुवार को जब अमित शाह परिवर्तन यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना करने से पहले एक सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान एक महिला इंदिरा मैदान में बने बैरिकेड पर चढ़कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को काला झंडा दिखाने लगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना भाषण शुरू ही किया था. उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाये और इससे पहले कि कुछ बोलते, भीड़ खड़ी कुछ महिलाओं ने अमित शाह के सामने काले झंडे लहराने शुरू कर दिये. एक महिला तो अचानक बैरिकेड पर चढ़ गयी और काला झंडा निकालकर लहराने लगीं.
महिला की इस हरकत को देखकर भाजपा समर्थकों ने उसे घेर लिया. इस दौरान अमित शाह ने खुद को शांत रखा और भाजपा कार्यकर्ताओं से भी शांत रहने के लिए कहा. कहा कि उन्हें आराम से जानें दें. कोई महिला को कुछ न कहे. हालांकि, अमित शाह ने मंच से यह जरूर कहा कि ममता दीदी की यह कार्यशैली है.
Also Read: बंगाल में बांग्लादेश से आये प्रवासी मजदूर के घर भोजन कर गदगद हुए अमित शाह
प्रदर्शनकारी महिला ने जो काला झंडा लहराया, उस पर कैखाली शिक्षक समिति लिखा था. सुरक्षाकर्मियों ने देखते ही उक्त महिला को बैरिकेड से उतारने की कोशिश की. किसी तरह उसे समझा-बुझाकर सभा स्थल से बाहर ले जाया गया. यह दृश्य देख अमित शाह ने कहा कि उन्हें सुरक्षित बाहर जाने दिया जाये. यह सब ममता बनर्जी की चालाकी है.
अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी ने इस तरह से महिलाओं को विरोध करने के लिए उनकी सभा में धकेल दिया है. हालांकि, कुछ देर बाद ही उक्त महिला को पुलिस की मदद से बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद अमित शाह ने अपना संबोधन शुरू किया और ममता बनर्जी, उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी और तृणमूल सरकार पर जमकर बरसे.
Posted By : Mithilesh Jha