कूचबिहार (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को कूचबिहार में काले झंडे दिखाये गये. वह चुनाव बाद हुई हिंसा का जायजा लेने के लिए कूचबिहार जिला के दौरे पर गये थे. बंगाल चुनाव 2021 में नंदीग्राम के बाद सबसे ज्यादा चर्चित विधानसभा क्षेत्र शीतलकुची में राज्यपाल को काले झंडे दिखाये गये. दीनहाटा में ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाये गये.
बंगाल में चुनाव बाद हुई कथित हिंसा के हालात का जायजा लेने और प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ को गुरुवार को कूचबिहार गये थे. राज्य में हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान शीतलकुची में केंद्रीय बलों की गोलीबारी में 4 ग्रामीणों की मौत हो गयी थी. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर वोटरों को डराने के लिए केंद्रीय बल के जवानों ने फायरिंग की.
चुनाव बाद हिंसा से प्रभावित जिले के विवादित दौरे पर गये राज्यपाल श्री धनखड़ ने दिन में कहा था कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुए हमलों से वह सकते में हैं. उन्होंने कहा, ‘देश कोरोना की चुनौती से जूझ रहा है तथा पश्चिम बंगाल को महामारी और चुनाव बाद हुई हिंसा की दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.’ उन्होंने कहा कि यह हिंसा केवल इस आधार पर हो रही है, क्योंकि कुछ लोगों ने अपनी मर्जी से वोट डालने का फैसला लिया.
Also Read: बंगाल में चुनावी हिंसा: शीतलकुची के बाद असम का भी दौरा करेंगे बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़
राज्यपाल के इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जगदीप धनखड़ के बीच लंबा वाकयुद्ध हुआ. मुख्यमंत्री ने बुधवार को चिट्ठी लिखकर दावा किया कि यह दौरा तय परंपरा का उल्लंघन है, क्योंकि यह राज्य सरकार के साथ सलाह किये बगैर हो रहा है. ममता बनर्जी ने दावा किया कि राज्यपाल मंत्रिपरिषद को नजरअंदाज कर रहे हैं और सीधे-सीधे राज्य के अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं, जोकि संविधान का उल्लंघन है.
Posted By: Mithilesh Jha