साहिबगंज में जादू-टोना के नाम पर आधा दर्जन तांत्रिकों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर कर दी पिटाई, कई बेहोश

साहिबगंज में जादू-टोना के नाम पर आधा दर्जन तांत्रिकों को ग्रामीणों ने रातभर बंधक बनाकर पिटाई की. जिसके बाद कई लोग बेहोश हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 11:44 AM
an image

Black Magic in Jharkhand: साहिबगंज जिले के बोरियो में आज भी लोगों में अंधविश्वास जिंदा है. बोरियो थाना क्षेत्र के मंजवय गांव के सोगले टोला से एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. रात के अंधेरे में जादू टोना करने के आरोप में आधा दर्जन तांत्रिक को ग्रामीणों ने रातभर बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोगले गांव निवासी मोहन मुर्मू मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रहा था. इसी क्रम में उसी गांव की बड़की मुर्मू ने मोहन उर्फ तलु मुर्मू को बुलाकर अपने साथ घर के पीछे बाड़ी में ले गयी. जहां पूर्व से ताला कुड़ी मुर्मू, मरंगमय मुर्मू, तलु टुडू, मरांगकुड़ी हांसदा, रगत बास्की पूर्व से जादू टोना कर रहे थे. मोहन उर्फ तलु मुर्मू के पहुंचते ही उनलोगों ने मोहन उर्फ तलु को अपने वश में करने के लिए तंत्र मंत्र करने लगे. जिसके बाद तलु मुर्मू बेहोश हो गया.

बताया जाता है कि तलु मुर्मू को बेहोश कर के उसके सिर के बाल काट कर जलाने लगे और एक अंगूठी पहनाया. तलु मुर्मू किसी तरह से उन लोगों से बचकर गांव में ग्रामीणों को जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी को रातभर बंधक बना लिया. बताया जाता है कि जादू टोना करने वाले लोगों ने मोहन उर्फ तलु मुर्मू को डायन बिसाही होने के शक पर काला जादू कर उसे मारने की प्रयास कर रहे थे.

पुलिस मामले की कर रही है छानबीन

इधर, पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरंजन कच्छप अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराया और बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सलखु चंद्र हांसदा ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: बारिश के बीच रांची के मेकॉन स्टेडियम में 4 हजार लोगों ने किया ऐसे योग, देखें तस्वीरें

Exit mobile version