Black Sunday: चरही घाटो चौक पर अनियंत्रित ट्रेलर दुकान में घुसा, 5 की मौत, 5 घायल

हजारीबाग जिले के चरही चौक पर रविवार की सुबह 6.45 बजे अनियंत्रित ट्रेलर ने दस लोगों को रौंद दिया. जिसमें पांच लोगों की मौत घटना स्थल पर हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी ट्रेलर के परखचे उड गये. मृतकों और घायलों को जेसीबी और क्रेन से निकाला गया.

By AmleshNandan Sinha | May 3, 2020 10:24 PM

चरही (हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के चरही चौक पर रविवार की सुबह 6.45 बजे अनियंत्रित ट्रेलर ने दस लोगों को रौंद दिया. जिसमें पांच लोगों की मौत घटना स्थल पर हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी ट्रेलर के परखचे उड गये. मृतकों और घायलों को जेसीबी और क्रेन से निकाला गया.

Also Read: झारखंड में बेरोजगारी की दर 47.1% हुई, तमिलनाडु के बाद देश में सबसे ज्यादा

प्रभात खबर के प्रतिनिधि आनंद सोरेन की रिपोर्ट के मुताबिक करीब छह घंटे तक परिजनों ने शव को नहीं उठाने दिया. मृतक के परिजन घटना स्थल पर उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह के समक्ष नौकरी व मुआवजा की मांग करने लगे. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, डीडीसी विजया जाधव ने मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ देने के आश्वासन दिया. उसके बाद शव को उठाया गया.

मृतकों की सूची : चरही निवासी विजय ठाकुर (35 वर्ष) पिता बंशु ठाकुर, दिलीप साव (45 वर्ष), जानकी प्रजापति (50 वर्ष) पिता बुलक पंडित व राजेन्द्र पंडित (45 वर्ष) पिता लखन पंडित को ट्रेलर ने अपने चपेट में ले लिया. घटना स्थल पर ही चारों की मौत हो गई. जबकि जरबा निवासी ओमप्रकाश रजक 32 वर्ष पिता राज कुमार रजक की मौत इलाज के दौरान हो गया.

घायलों की सूची : संजय कुमार सिंह पिता राम सिंह, देवलाल महतो, बिटू वर्मा, ट्रेलर चालक और उपचालक शामिल है.

कैसे घटी घटना : तीन मई को सुबह 6.45 बजे ट्रेलर (आरजे05जेड-जीए-2313) व ट्रक (जेएच-02एडी-4743) हजारीबाग से चरही की ओर जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चरही चौक के पास घाटो की ओर जाने के लिए मुड़ा दोनों वाहनों की गति तेज थी. ट्रक के अचानक मुड़ते ही ट्रेकर असंतुलित हो गया. ट्रेलर ट्रक को टक्कर मारते हुए चरही चौक स्थित पीपल पेड़ के पास खैनी दुकान में जा घुसा. जिससे पीपल पेड़ के नीचे खड़े सभी दस लोगों को चपेट में ले लिया. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. गंभीर रूप से घायल संजय कुमार सिंह को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.

Also Read: वायु सेना ने रांची के तीन कोविड-19 अस्पतालों के कोरोना योद्धाओं पर की हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, दिया अनोखा सम्मान
मृतकों के परिजन ने चार सूत्री मांग पत्र डीसी को सौंपा

मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर चार सूत्री मांग पत्र डीसी भुवनेश प्रताप सिंह को सौंपा. मांग पत्र में मृतक के परिजनों को नौकरी, मुआवजा व 10-10 लाख रुपये देने, सभी मृतकों के बच्चों को उचित शिक्षा देने के लिए अच्छे विद्यालयों में नामांकित कराने, सभी मृतकों की पत्नियों को विधवा पेंशन, आवास व बीपीएल राशन कार्ड दिये जाने के अलावा चरही घाटो चौक को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गयी है.

Also Read: कोरोना से संघर्ष में जीत की ओर बढ़ रहा झारखंड, धनबाद और हजारीबाग जिला अब कोरोना से मुक्त
डीसी ने की मृतकों के परिजनों को इंदिरा आवास व सरकारी लाभ देने की घोषणा

चरही में हुई दुर्घटना की खबर मिलते ही जिला के कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी कार्तिक एस, डीडीसी विजया जाघव, एसडीपीओ ओम प्रकाश व चुरचू बीडीओ सह सीओ नीतू सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति की जानकारी ली. उपायुक्त व उप-विकास आयुक्त ने घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद मृतकों व घायलों के परिजनों से मिले. डीसी ने मृतकों के परिजनों के लिए दाल-भात योजना केंद्र, पारिवारिक लाभ, इंदिरा आवास और कुआं देने का आश्वासन दिया. डीसी ने कहा कि मृतकों व घायलों को मुआवजा के लिए सीएमओ कार्यालय को लिखा गया है. निर्देश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version