भाजपा में ब्लेमगेम शुरू, बोले तथागत राय – तृणमूल कांग्रेस के गलत लोगों को भाजपा में शामिल किया गया
बंगाल चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आशा के अनुरूप रिजल्ट नहीं आने के बाद अब पार्टी में ब्लेमगेम शुरू हो गया है. पार्टी के सीनियर नेता तथागत राय ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के अवांछनीय तत्वों को पार्टी में शामिल किया गया.
कोलकाता: बंगाल चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आशा के अनुरूप रिजल्ट नहीं आने के बाद अब पार्टी में ब्लेमगेम शुरू हो गया है. पार्टी के सीनियर नेता तथागत राय ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के अवांछनीय तत्वों को पार्टी में शामिल किया गया.
इससे पहले मंगलवार को तथागत राय ने एक ट्वीट करके विवाद खड़ा कर दिया था कि भाजपा ने केवल हारने के लिए अभिनेता से नेता बने राजनीतिक रूप से मूर्ख लोगों को उम्मीदवार बनाया था.
श्री राय ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि बंगाली संस्कृति एवं विरासत की कोई समझ नहीं रखने वाले नेताओं ने चुनावी अभियान को नुकसान पहुंचाया. वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, तृणमूल कांग्रेस के अवांछनीय तत्वों को भाजपा में शामिल किया गया, चुनाव प्रचार अभियान में भारी-भरकम रकम खर्च की गयी. हालांकि, इसका कोई नतीजा नहीं निकला.
Also Read: ममता बनर्जी ने कई सीनियर पुलिस ऑफिसर का किया ट्रांसफर, कूचबिहार के एसपी सस्पेंड
उन्होंने कहा कि पार्टी के कई पुराने एवं निष्ठावान नेताओं को चुनाव के दौरान कोई महत्व नहीं दिया गया और उनके विचारों को नहीं सुना गया. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि तथागत राय पूर्वोत्तर के कई राज्यों में राज्यपाल रह चुके हैं. बंगाल चुनाव से पहले वह फिर से सक्रिय राजनीति में लौटे थे.
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद थी कि इस बार वह विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतकर बंगाल में सरकार बनायेगी. लेकिन, चुनाव परिणाम आशा के विपरीत आये. चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकने के बावजूद भाजपा 77 सीट ही जीत पायी.
Also Read: गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से हिंसा पर फिर मांगी रिपोर्ट, ममता को सताने लगा राष्ट्रपति शासन का डर
वहीं, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में कई दिग्गज नेताओं के पार्टी छोड़ने के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता पर कब्जा कर लिया. भाजपा लोकसभा का अपना प्रदर्शन भी कायम नहीं रख पायी.