9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ : दूसरे चरण का मतदान शुरू होने से पहले नक्सलियों ने किया विस्फोट

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले भी नक्सलियों ने विस्फोट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश की. जवान जब डी-माइनिंग करने निकले थे, तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंगों में विस्फोट कर दिया.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू होने से पहले एक बार फिर नक्सलियों ने विस्फोट किया है. नक्सलियों के द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंगों का पता लगाने के लिए जवान निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों ने दो बारूदी सुरंगों में विस्फोट कर दिया. यह घटना मतदान से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को सीहावा विधानसभा क्षेत्र में हुई. नक्सलियों ने धमतरी जिले में दो बारूदी सुरंगों में विस्फोट किया. जिस जगह नक्सलियों ने बारूदी सुरंगों में विस्फोट किया, वह स्थल राजधानी रायपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर है. हालांकि, इस विस्फोट की वजह से किसी भी जवान को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया है कि घटना सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खल्लारी-गातापार गांव के मार्ग पर हुई. कहा कि सुरक्षा बलों के जवान शुक्रवार (17 नवंबर) को मतदान से पहले सुरक्षा के लिए ‘डी-माइनिंग’ (नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंगों का पता लगाने) के लिए निकले थे. जब जवान क्षेत्र में थे, तभी नक्सलियों ने दो बारूदी सुरंगों में विस्फोट कर दिया.

विस्फोट से पहले अपने केंद्र तक पहुंच गए थे मतदानकर्मी

पुलिस का कहना है कि दोनों विस्फोट गश्ती दल से काफी दूर हुए. इसलिए किसी सुरक्षाकर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि विस्फोट की तीव्रता भी बहुत कम थी. इसके बाद सुरक्षा बलों को इलाके में पांच किलो का एक आईईडी मिला. उन्होंने यह भी बताया कि खल्लारी मतदान केंद्र की पोलिंग पार्टी विस्फोट से काफी पहले अपने बूथ तक पहुंच गई थी.

Also Read: छत्तीसगढ़ के सुकमा में मतदान के बीच आईईडी विस्फोट, नक्सलियों ने बिछाई थी बारूदी सुरंग

ओडिशा से लगती है सीहावा विधानसभा क्षेत्र की सीमा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 150 किमी दूर स्थित सिहावा विधानसभा क्षेत्र की सीमा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर, कोंडागांव और गरियाबंद जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा से भी लगती है. यह सीट उन 70 क्षेत्रों में एक है, जहां शुक्रवार को दूसरे और अंतिम चरण के तहत मतदान हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि सिहावा क्षेत्र में कुल 259 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 127 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं. इन क्षेत्रों में मतदान के सुचारु संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

Also Read: छत्तीसगढ़ चुनाव : 70 में 16 रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र, जानें किन सीटों को रखा जाता है इस श्रेणी में

958 उम्मीदवार आजमा रहे हैं भाग्य

राजधानी रायपुर में एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि 22 जिलों के 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 827 पुरुष, 130 महिला और एक ट्रांसजेंडर सहित कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस दौरान 1,63,14,479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतदान के लिए कुल 90,272 मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है तथा वे अपने मतदान केंद्र तक पहुंच गये हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ : मतदान के बीच कोंटा में नक्सली मुठभेड़, सोशल मीडिया में VIRAL खबर पर चुनाव आयोग ने दी ये सफाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें