Ghaziabad: पटाखा छुड़ाने वाली देसी गन से दोस्त के पीछे किया धमाका, फटी टांग की नस, इलाज के दौरान युवक की मौत
गाज़ियाबाद में दिवाली की रात लोहे की नाल से गंदक और पोटाश से पड़ोसी ने दोस्त के पीछे से धमाका कर दिया. जिससे दोस्त की जांघ की नस फट गई और खून ज्यादा बह गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत एमएमजी हास्पिटल में भर्ती करवाया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
यूपी के गाज़ियाबाद में लिंकरोड थाना क्षेत्र के झंडापुर में दिवाली की रात करीब 10:30 बजे लोहे की नाल से गंदक और पोटाश से पड़ोसी प्रदीप ने दोस्त अफजाल के पीछे से धमाका कर दिया. इस शख्स की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. जिससे अफजाल की जांघ की नस फट गई और खून ज्यादा बह गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत एमएमजी हास्पिटल में भर्ती करवाया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है. वीडियो में प्रदीप दोस्त अफजल की जांघ में लोहे की नली से धमाका करता नजर आ रहा है. घटना के बाद प्रदीप फरार बताया जा रहा है. उसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. वहीं दूसरी तरफ घटना में अफजल की भाभी मेहरून निशा ने प्रदीप के खिलाफ लिंकरोड थाने में नामजद मुकदमा कराया है. एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा का कहना है कि परिजन से मिली लिखित तहरीर पर प्रदीप को मुकदमे में नामजद किया है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Also Read: UP News: बरेली जंक्शन पर अवध असम एक्सप्रेस में लगी आग, ट्रेन से कूदे पैसेंजर, जानें पूरा मामला
अजनारा सोसाइटी के 11वें फ्लोर पर लगी आग, मची अफरा-तफरी
गाजियाबाद में दिवाली के जश्न के बीच हाईराइज सोसाइटी में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया. ये आग क्रासिंग रिपब्लिक स्थित सोसाइटी के ग्यारहवें फ्लोर पर फ्लैट का बालकनी में लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक ये आग क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र में स्थित अजनारा सोसाइटी में लगी, जब चारों तरफ दिवाली का जश्न चल रहा था. तभी लोगों ने इस सोसाइटी में ग्यारहवें फ्लोर से आग की चिंगारियां निकलते हुए देखी. फ्लैट की बालकनी में चारों तरफ आग ही आग दिखाई दे रही थी, ये आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद आग को बुझाने का काम शुरू किया गया. तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस बीच आसपास के फ्लैट और सोसायटी के लोग बुरी तरह घबरा गए. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. बता दें कि दिवाली का त्योहार होने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम भी पहले से ही अलर्ट मोड पर थी. ऐसे में तत्काल आग पर काबू पाया जा सका. आग की वजह से कितना नुकसान हुआ है, इसे लेकर भी अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई, हालांकि गनीमत ये ही है इसमें किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया, ये इस आग से और भी ज्यादा नुकसान हो सकता था.