23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम आईसीडीएस केंद्र के पास से बम मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीरभूम जिले में लगातार बमों के मिलने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. आज फिर उक्त इलाके में बमों के मिलने की घटना को लेकर पुलिस भी सकते में है .

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नया अब्दुल्लापुर ग्राम में मौजूद आईसीडीएस केंद्र के पास से एक मकान से शुक्रवार को एक ड्रम भर्ती बम मिलने से उक्त इलाके के लोगों समेत आईसीडीएस केंद्र के बच्चों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर उक्त बम वाले स्थान को घेराबंदी कर दी है तथा सुरक्षा व्यवस्था वहां पुख्ता कर दिया गया है .

बम निरोधक दस्ते को भी दी गई सूचना

पुलिस के द्वारा बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी गई है. बताया जाता है कि एक बार फिर बीरभूम जिले में बमों के मिलने की घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गया है .इस बार आईसीडीएस केंद्र के पास बम के मिलने से यह मामला और गंभीर हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि बमों के अवैध कारोबार और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने अब आईसीडीएस केंद्र के पास इन बमों को छिपाकर बड़ी घटना को अंजाम देने का षड्यंत्र रचा था . यदि किसी कारणवश उक्त बम में विस्फोट हो जाता तो ना जाने कितने बच्चों की जान चली जाती.

Also Read: ममता ने पीएम मोदी पर बोला हमला, मणिपुर की घटना से आपका दिल अब भी नहीं रोया
बीरभूम जिले में बम मिलने की घटना जारी

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीरभूम जिले में लगातार बमों के मिलने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. आज फिर उक्त इलाके में बमों के मिलने की घटना को लेकर पुलिस भी सकते में है . हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर तहकीकात शुरू कर दी गई है. उक्त ड्रम में कितने बम है अभी इसकी संख्या का आकलन नहीं किया जा सका है. बम निरोधक दस्ते की टीम को सूचना दी गई है .बम निरोधक दस्ते की टीम मौके वारदात पर पहुंचकर उक्त बमों को निष्क्रिय करने का काम करेगी.

Also Read: ममता बनर्जी के आवास में ‘पुलिस’ लिखी गाड़ी लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें